पौधों को मिलेगी कीटों से सुरक्षा, घर पर रखे इस सामान से बनाएं ऑर्गेनिक कीटनाशक

पौधों को मिलेगी कीटों से सुरक्षा, घर पर रखे इस सामान से बनाएं ऑर्गेनिक कीटनाशक

अगर आप भी घर पर गार्डनिंग के शौकीन हैं तो पौधों को कीट से बचाने के लिए इस नेचुरल कीटनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस कीटनाशक को बनाने की विधि और क्या हैं इसके फायदे.

Advertisement
पौधों को मिलेगी कीटों से सुरक्षा, घर पर रखे इस सामान से बनाएं ऑर्गेनिक कीटनाशकऑर्गेनिक कीटनाशक

अगर आप भी घर पर गार्डनिंग के शौकीन हैं और अपने पौधों को हरे-भरे और कीटों और रोग से मुक्त रखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आमतौर पर कीड़े-मकोड़ों से पौधों की पत्तियां खराब हो जाती हैं या सूख जाती है, जिससे पौधों का विकास रुक जाता है. ऐसे में लोग बाजार से महंगे कीटनाशक खरीद कर लाते हैं, जिनमें केमिकल्स की मात्रा अधिक होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने ही किचन में मौजूद सामान से एक असरदार और पूरी तरह से नेचुरल कीटनाशक तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर कैसे?

इस चीस से बनाएं घरेलू कीटनाशक

जामुन और अन्य फलों का सिरका (Vinegar) हर घर के किचन में आमतौर पर मौजूद होता है. इसमें पाया जाने वाला एसिटिक एसिड न केवल सफाई के काम आता है बल्कि कीटों को दूर भगाने में भी काफी कारगर है. ऐसे में इससे बने स्प्रे का उपयोग आप अपने पौधों पर कर सकते हैं, जिससे आपके पौधे कीट-मुक्त और स्वस्थ बने रहेंगे.

इस विधि से बनाएं घरेलू कीटनाशक

इस घरेलू कीटनाशक को बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए. इसके लिए केवल 3 चीजें जो हर किचन में आसानी से मिल जाएंगी. उसी से आप कीटनाशक बना सकते हैं. इसे तैयार करने के लिए 1 कप सफेद सिरका, 3 कप सादा पानी, आधा चम्मच डिशवॉशिंग लिक्विड की जरूरत होगी. इसके बाद बात करें बनाने की विधि कि तो सबसे पहले एक साफ बाउल में 1 कप सफेद सिरका लें. इसमें 3 कप सादा पानी मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें. अब अगर आप चाहें तो इसमें आधा चम्मच डिशवॉशिंग लिक्विड भी मिला सकते हैं. इससे कीड़ों पर स्प्रे अच्छी तरह से चिपकेगा. इस घोल को अच्छी तरह मिलाने के बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें.

घरेलू कीटनाशक कैसे करें इस्तेमाल?

इस स्प्रे को सुबह या शाम के समय अपने पौधों की पत्तियों पर हल्के हाथ से छिड़कें. खासतौर पर जहां कीड़े ज्यादा दिख रहे हों, वहां अच्छे से स्प्रे करें. यह सिरके वाला घोल कीड़ों को पौधों से दूर रखने में मदद करता है और किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता. ऐसे में आप अपने पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए नेचुरल कीटनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

घरेलू कीटनाशक के जानिए फायदे

  • ये कीटनाशक पूरी तरह से प्राकृतिक और कैमिकल-फ्री
  • इसके अलावा इसमें लगने वाले सारे सामान सस्ते और हर घर में आसानी से उपलब्ध होते हैं
  • साथ ही ये नेचुरल कीटनाशक पौधों को नुकसान पहुंचाए बिना कीड़ों से बचाता है
  • ये नेचुरल कीटनाशक पर्यावरण के लिए सुरक्षित और टिकाऊ विकल्प है.

POST A COMMENT