तेलंगाना, विदर्भ समेत इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

तेलंगाना, विदर्भ समेत इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

एक सितंबर को लेकर जारी किए गए पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा है कि आज तेलंगाना विदर्भ के अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक और मराठवाड़ा में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है.

Advertisement
तेलंगाना, विदर्भ समेत इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

गुजरात में भारी बारिश होने के बाद चक्रवाती तूफान आसना अब भारतीय तटों से दूर चला गया है. पर इसके असर से आज भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. भारतीय मौमम विभाज्ञ केंद्र की तरफ से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आज मध्य भारत के राज्यों के अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. आईएमडी के अनुसार आज तेलंगाना और विदर्भ में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा एक दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश 20 सेंमी से अधिक होने की संभावना है. 

एक सितंबर को लेकर जारी किए गए पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा है कि आज तेलंगाना विदर्भ के अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक और मराठवाड़ा में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. इसके साथ ही केरल, तटीय महाराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र के क्षेत्रों में भी भारी वर्षा हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं  पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़, पू्र्वी राजस्थान, गुजरात में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश आज देखने के लिए मिल सकती है. 

ये भी पढ़ेंः अब इन राज्यों में भी किसान कर रहे धान की सीधी बुवाई,10 लाख एकड़ तक रकबा पहुंचने की है उम्मीद

गुजरात में कल होगी बारिश

इधर गुजरात की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में आज पंचमहाल, दादोह और छोटा उदयपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों भारी बारिश का दौर देखने के लिए मिल सकता है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि दो सितंबर को दक्षिण गुजरात क्षेत्र के नर्मदा और भरुच जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से भारी का दौर देखा जा सकता है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. दो सितंबर आणंद, वडोदरा, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड और सौराष्ट्र क्षेत्र के जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः टीचर की नौकरी छोड़कर ड्रोन दीदी बनी अयोध्‍या की शबीना, एक दिन में कमा रही 4 से 5 हजार रुपये

इन स्थानों पर हुई बारिश

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें स्काईमेट वेदर के अनुसार केरल, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, विदर्भ के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा,राजस्थान के कुछ हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.  

 

POST A COMMENT