उत्तराखंड में बारिश के आसार, बिहार में बाढ़ का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

उत्तराखंड में बारिश के आसार, बिहार में बाढ़ का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

आज को लेकर जारी फोरकोस्ट में मौसम विभाग ने कहा है कि 29 सितंबर को पुडुचेरी, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
उत्तराखंड में बारिश के आसार, बिहार में बाढ़ का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेटबिहार में बाढ़ के हालात (सांकेतिक तस्वीर)

मॉनसून की देश से वापसी का दौर जारी है पर इस बीच कई राज्यों में भारी बारिश का दौर भी देखा जा रहा है.भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में मध्य भारत के कुछ हिस्सों में छिटपुट  वर्षा हो सकती है. जबकि पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 

आईएमडी ने अगले दो दिनों के अपने पूर्वानुमान में कहा है कि तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर  येलो अलर्ट जारी किया है. आज को लेकर जारी फोरकोस्ट में मौसम विभाग ने कहा है कि 29 सितंबर को पुडुचेरी, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने 30 सितंबर को पुडुचेरी, केरल, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया है. 

ये भी पढ़ेंः इस राज्य में अब राशन कार्ड पर चावल के साथ मिलेगा गेहूं, 3 करोड़ से अधिक लोगों को होगा सीधा फायदा

बिहार में बाढ़ का खतरा

इधर बिहार में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. शनिवार को वाल्मीकिनगर और बीरपुर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद बिहार सरकार ने राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों, खासकर उफनती कोसी, गंडक और गंगा नदियों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई जिले पहले से ही अलर्ट पर हैं क्योंकि आईएमडी ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है और बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है. अगर ऐसी परिस्थिति बनती है तो 13 जिलों के 16.28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो सकते हैं, जो पहले से ही भारी बारिश के कारण बाढ़ का सामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः भारतीय किसान संघ ने CM मोहन यादव से की मुलाकात, सोयाबीन पर 6 हजार MSP समेत रखी ये मांगें

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

इधर उत्तराखडं में कई कई जिलों में आईएमडी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य से विदा होते-होते मॉनसून अच्छी बारिश देकर जाएगा. आज पहाड़ी राज्य के बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अन्य जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. बता दें की मॉनसून की विदाई के साथ ही देहरादून समेत कई अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा रही है. अब यहां का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री तक जा रहा है जबकि न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. 

 

POST A COMMENT