SCSS Account: आपको मालामाल बना सकती है ये सरकारी स्कीम, किसान बुढ़ापे में हर महीने पा सकते हैं 20,500 रुपये 

SCSS Account: आपको मालामाल बना सकती है ये सरकारी स्कीम, किसान बुढ़ापे में हर महीने पा सकते हैं 20,500 रुपये 

आप किसान हों, नौकरीपेशा या फिर व्यवसायी ही क्यों न हों. हर किसी को बुढ़ापे में नियमित कमाई की चिंता रहती है. इस चिंता को सरकार की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम दूर करने में मदद करती है. क्योंकि, यह स्कीम तय निवेश रकम पर मोटा ब्याज देती है जो हर माह 20 हजार रुपये से अधिक हो सकता है.

Advertisement
SCSS Account: आपको मालामाल बना सकती है ये सरकारी स्कीम, किसान बुढ़ापे में हर महीने पा सकते हैं 20,500 रुपये सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम केंद्र सरकार की बुजुर्गों के लिए बचत योजना है.

देश के वरिष्ठ किसान हों या अन्य सीनियर सिटीजंस, उन्हें बुढ़ापे में पैसों की दिक्कत न हो इसके लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme Account) शुरू की गई है. इस योजना के तहत निवेश की गई रकम पर हाई रिटर्न मिलता है, जो  बुढ़ापे में जीवन यापन के लिए बड़ा मददगार बनता है. यह योजना रिटायरमेंट के बाद कमाई या वित्तीय संकट को लगभग खत्म कर देती है. सरकार ने इस स्कीम पर निवेश लिमिट को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया है. आमतौर पर नौकरीपेशा को रिटायरमेंट के समय मोटी रकम मिलती है जो इस योजना में निवेश की जा सकती है. वहीं, ऐसे किसान इस योजना में निवेश कर लाभ ले सकते हैं जिनकी संपत्ति बिक्री हुई हो या जमीन आदि का मोटा मुआवजा मिला हो.

सीनियर सिटीजन स्कीम क्या है

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम केंद्र सरकार की बुजुर्गों के लिए बचत योजना है. इसके लिए डाकघर में खाता खोलकर 30 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं. जबकि, न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपये है. योजना के लिए निवेश टेन्योर 5 साल है, लेकिन इसे बढ़ाया जा सकता है. निवेश रकम पर सरकार दिसंबर तिमाही के लिए 8.02 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. बता दें कि तिमाही आधार पर ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की संभावना भी रहती है, जिससे रिटर्न अधिक मिलने की उम्मीद बनी रहती है.

5 साल में ब्याज रकम 12.30 लाख मिलेगी 

यदि आप रिटायर हुए हैं और पीएफ आदि का एकमुश्त पैसा आपको मिला है या फिर आपकी संपत्ति बिक्री हुई है या मुआवजे में मोटी रकम मिली है तो आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर लाभ ले सकते हैं और 5 साल में 12.30 लाख रुपये का मुनाफा हासिल कर सकते हैं. 
उदाहरण से समझिए - इस स्कीम पर 5 साल के टेन्योर पर अधिकतम जमा रकम 30 लाख रुपये निर्धारित है. इस रकम पर 8.02 फीसदी ब्याज दर लागू होगी. ब्याज के रूप में रकम बनेगी 12.30 लाख रुपये. इस तरह आपको मेच्योरिटी के समय कुल रकम 42.30 लाख रुपये मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- Gold Purity: धनतेरस पर कहीं नकली सोना तो नहीं खरीद रहे आप? इन 4 तरीकों से करें पता

हर महीने पा सकते हैं 20,500 रुपये 

खास बात ये है कि 5 साल के टेन्योर के लिए जमा रकम पर तिमाही आधार पर ब्याज दर के हिसाब से ब्याज रकम मिलती रहती है. उपरोक्त निवेश उदाहरण को लें तो ब्याज की रकम हर तिमाही में निवेशक के खाते में जमा होती है जो 61,500 रुपये होती है. इसे मासिक आधार पर देखें तो योजना के निवेशक को हर माह 20,500 रुपये मिलेंगे, जो बुढ़ापे में बेहतर जीवन जीने के लिए उपयुक्त रकम हो सकती है.  

 

POST A COMMENT