160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, रेलवे ने शुरू की तैयारी, ट्रेन हादसों में आएगी कमी

160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, रेलवे ने शुरू की तैयारी, ट्रेन हादसों में आएगी कमी

दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग सहित राजस्थान के प्रमुख रेलमार्गों पर अब ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. अभी दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की अधिकतम गिरफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा है. ट्रेनों की रफ्तार बढाने से पहले रेलवे ने रेलवे लाइन पर फेंसिंग का काम शुरू कर दिया है. 

Advertisement
160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, रेलवे ने शुरू की तैयारी, ट्रेन हादसों में आएगी कमीभारतीय रेलव (सांकेतिक तस्वीर)

राजस्थान में अब ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने वाली है. रेलवे ने रेलवे लाइन की दोनों तरफ फेंसिंग का काम शुरू कर दिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे में करीब 500 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर फेंसिंग का काम हो चुका है और अन्य ट्रैक पर फैंसिंग करने का काम चल रहा है. यह काम पूरा होने से ट्रेन हादसों में भी कमी आएगी. क्योंकि आए दिन रेलवे ट्रैक पर आवारा जानवरों के आने से हादसे होते हैं. साथ ही बीते कुछ समय से रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध सामान भी मिलने की घटनाएं हो रही है.

दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग सहित राजस्थान के प्रमुख रेलमार्गों पर अब ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. अभी दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की अधिकतम गिरफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा है. ट्रेनों की रफ्तार बढाने से पहले रेलवे ने रेलवे लाइन पर फेंसिंग का काम शुरू कर दिया है. रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ 5 से 6 फीट ऊंची फेंसिंग की जा रही है और रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा रहा है. इससे आवारा जानवर जैसे गाय, भैंस, बैल, कुत्ते, नीलगाय, ऊंट और अन्य जानवर रेलवे ट्रैक पर नहीं आ सकेंगे. क्योंकि आए दिन ट्रेन की चपेट में आने से आवारा जानवरों की मौत होती है. साथ ही ट्रेन हादसा होने का भी खतरा रहता है.

ये भी पढ़ेंः Bihar: गुरारू में पहली बार किसी किसान ने की केले की खेती, अब होगा 6 लाख रुपये से ज्‍यादा मुनाफा

प्रमुख रूट पर की जा रही फेंसिंग

उत्तर पश्चिम रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि राजस्थान में जयपुर-दिल्ली, जयपुर-जोधपुर रेल मार्ग, जयपुर-उदयपुर रेल मार्ग, जयपुर-पालनपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग सहित सभी प्रमुख रेल मार्गों पर फेंसिंग का काम चल रहा है. अभी तक करीब 500 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर फेंसिंग का काम पूरा हो चुका है और अन्य ट्रैक पर काम तेजी से जारी है. रेलवे ट्रैक पर फेंसिंग का काम पूरा होने से ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकेगी. क्योंकि ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की करने के लिए रेलवे ट्रैक के दोनों और फेंसिंग होना आवश्यक है. रेलवे ट्रैक पर फेंसिंग का काम पूरा होने से ट्रेन हादसों में भी कमी आएगी. क्योंकि आवारा जानवरों के रेलवे ट्रैक पर आने से हादसे होते हैं.

ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रा में लगेगा कम समय

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रा में कम समय लगेगा दिल्ली से जयपुर की यात्रा में अभी 6 घंटे का समय लगता है रेलवे ट्रैक की दोनों तरफ फेंसिंग होने से ट्रेन हादसों में कमी आएगी.

रेलवे ट्रैक पर मिल रहे थे संदिग्ध सामान

बीते कुछ समय से राजस्थान सहित पूरे देश भर में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक गैस सिलेंडर सहित कई संदिग्ध सामान मिल चुके हैं तो संदीप चीजों के चलते ट्रेन हादसे भी हो चुके हैं ऐसे में रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ फेंसिंग होने से रेलवे ट्रैक पर आना जाना आसान नहीं होगा क्योंकि आने जाने का कोई रास्ता नहीं रहेगा ऐसे में रेलवे ट्रैक पर संदीप वास्तु व सामान रखना मुश्किल रहेगा.

ये भी पढ़ेंः पंजाब, हरियाणा और पाकिस्तान में जल रही है पराली पर दिल्ली में प्रदूषण पर है नियंत्रण, जानें क्यों

रेलवे ट्रैक होगा पूरी तरह से सुरक्षित

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ फेंसिंग होने से रेलवे ट्रैक सुरक्षित रहेगा हाथ से होने की संभावना नहीं रहेगी साथ ही यात्रियों का सफर पहले से ज्यादा सुरक्षित या आरामदायक रहेगा. (हिमाशु मिश्रा की रिपोर्ट)

 

POST A COMMENT