ड्रिप चढ़ाने के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की नहीं मिल रहीं नसें, 5 दिन से नहीं ले पा रहे मेडिकल हेल्प 

ड्रिप चढ़ाने के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की नहीं मिल रहीं नसें, 5 दिन से नहीं ले पा रहे मेडिकल हेल्प 

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं. आज उनके अनशन का 75 दिन पूरा हो गया है. संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक की ओर से जारी अपडेट में बताया गया है कि डल्लेवाल की नसें ब्लॉक हो गई हैं. ड्रिप चढ़ाने के लिए डॉक्टरों को नसें नहीं मिल रही हैं.

Advertisement
ड्रिप चढ़ाने के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की नहीं मिल रहीं नसें, 5 दिन से नहीं ले पा रहे मेडिकल हेल्प एसकेएम नॉन पॉलिटिकल की ओर से जारी अपडेट में बताया गया है कि डल्लेवाल की नसें ब्लॉक हो गई हैं.

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून के साथ ही किसानों अन्य 12 मांगों को लेकर पंजाब के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. अब तक किसानों की बात नहीं माने जाने के विरोध में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं. आज उनके अनशन का 75 दिन पूरा हो गया है. एसकेएम नॉन पॉलिटिकल की ओर से जारी अपडेट में बताया गया है कि डल्लेवाल की नसें ब्लॉक हो गई हैं. ड्रिप चढ़ाने के लिए नसें नहीं मिल रही हैं. इस वजह से वह 5 दिन से बिना मेडिकल हेल्प के हैं. 

एमएसपी गारंटी कानून समेत किसानों की अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतत्व में किसान 13 फरवरी 2024 से आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच कई बार किसानों ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने की कोशिश की लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. किसान पंजाब-हरियाणा के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं.

5 दिन से बगैर मेडिकल सहायता के डल्लेवाल 

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से 8 फरवरी को जारी अपडेट में बताया गया है कि आज 75वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा. जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 5 दिनों से मेडिकल सहायता नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि ड्रिप लगाने के लिए डॉक्टरों को नस नहीं मिल रही है. क्योंकि उनकी हाथ की ज्यादातर नसें ब्लॉक हो चुकी हैं, डॉक्टर पैरों की नसों के माध्यम से उनको ड्रिप लगाने का प्रयास कर रहे हैं.

डल्लेवाल की सेवा में लगे किसान का एक्सीडेंट 

दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेवा में काफी समय तक वालंटियर ड्यूटी निभाने वाले फतेहगढ़ साहिब के किसान चरणजीत काला का कल एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आज 8 फरवरी की दोपहर तक उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में वेंटीलेटर उपलब्ध नहीं हो पाया, जिस पर दोनों मोर्चों के नेताओं ने काफी नाराजगी जताई है. 

10 फरवरी को ट्यूबवेल से जल लेकर खनौरी पहुंचेंगे किसान 

आज पवित्र जल यात्रा के तीसरे चरण के तहत हरियाणा के कमालपुर, पेटवाड़, पाई, गतौली, थेह-बुटाना, उचाना-खुर्द, पहलादपुर, पिपलथा, उझाना, पदार्थ-खेड़ा, भूथन कलां, भूथन खुर्द, बरसीन, बनगांव, सिलदान, किरदान, मनवाली, भोडिया खेड़ा, आयलकी, अंकवाली, भेड़िया खेड़ा, ढाणी ठोबा, दौलतपुर, सिर्ढाना, ढाणी भोजराज, जाटल, मय्यड़, कीधोली, चक-केरा, लक्कड़वाली, गुजराना, नंदगढ़, बड़ा गड्ढा समेत 50 से अधिक गांवों के किसान दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचे.किसान नेताओं ने बताया कि 11 फरवरी के रत्नपुरा मोर्चे पर आयोजित महापंचायत की तैयारी के लिए टिब्बी, सेलवाला, बेरवाला, चन्दड़ा, लीलावाली, तलवाड़ा, मसानी गांवों का दौरा कर के किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है.  पवित्र जल यात्रा के चौथे चरण के तहत हरियाणा के किसान 10 फरवरी को खेतों के ट्यूबवेलों का जल लेकर दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचेंगे. 

ये भी पढ़ें 

POST A COMMENT