भारत में बड़े पैमाने पर अलग-अलग प्रकार के अन्नों का उत्पादन किया जाता है, लेकिन बदलते परिवेश में अब किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर बागवानी फसलों की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. दरअसल फल-सब्जी की खेती को लेकर आधुनिक तकनीकों के आ जाने से बागवानी क्षेत्र में किसानों को बेहतर मुनाफा भी हो रहा है. किसानों को इसका सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि ये फसलें कम समय में पककर तैयार हो जाती हैं और बाजार में पूरे साल अच्छी मांग भी बनी रहती है. साथ ही अच्छे दाम भी मिल जाते हैं, लेकिन किसानों के लिए सबसे बड़ी एक चिंता अभी भी खत्म नहीं हुई है. वो है बागवानी फसलों के ट्रांसपोर्टेशन की. मसलन धान और गेहूं के मुकाबले फल और सब्जियों की सेल्फ लाइफ काफी कम होती है. इसलिए कटाई के 2-3 दिन के अंदर इन्हें मंडी पहुंचाना जरुरी होता है.
इसी समस्याओं से जूझ रहे बिहार के किसानों के लिए बिहार सरकार ने एक खास योजना निकाली है. इस योजना के तहत बिहार के किसानों को रेफ्रिजरेेटेड वाहन के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है. आइए जानते हैं कितनी मिलेगी सब्सिडी और किसान कैसे कर सकते हैं आवेदन.
बिहार कृषि विभाग और बागवानी निदेशालय की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत किसान, उद्यमी या किसान उत्पादक संगठनों को फल-सब्जियों की ढुलाई के लिए रेफ्रिजरेटर वाहन खरीदने के लिए इकाई लागत पर सरकार 50 से 75 फीसदी का सब्सिडी दे रही है.
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत रेफ्रिजरेटेड वाहन के इकाई लागत पर व्यक्तिगत कृषक / उद्यमी के लिए अधिकतम 50% एवं FPO/FPC के लिए अधिकतम 75% का सहायतानुदान दे रही है।
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) July 11, 2023
योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन https://t.co/LtEu7qEiKB पर आवेदन कर सकते है।#agriculturedepartment #Bihar pic.twitter.com/UK7102eUEA
एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत बिहार के किसानों को रेफ्रिजरेटर वाहन की खरीद पर 50 से 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि रेफ्रिजरेेटेड ड वाहन खरीद की लागत 26 लाख रुपये है, जिस पर किसानों और उद्यमियों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी यानी 13 लाख रुपये तक सब्सिडी मिलेगा. वहीं किसान उत्पादक समूहों के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी यानी 19 लाख रुपये की कीमत पर रेफ्रिजरेटेड वाहन मिलेगा.
यदि आप भी बिहार के किसान हैं और बागवानी फसलों की खेती करते हैं, तो रेफ्रिजरेटेड वाहन को खरीदने के लिए कई वित्तीय संस्थाएं शॉर्ट टर्म लोन भी उपलब्ध करवाती हैं. वहीं बिहार सरकार की ओर से दिए जा रहे सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. वहीं किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today