Kejriwal In Gujarat: गिरफ्तार किसानों का जमानत के बाद अरविंद केजरीवाल ने किया सम्मान, कर दिया ये बड़ा ऐलान

Kejriwal In Gujarat: गिरफ्तार किसानों का जमानत के बाद अरविंद केजरीवाल ने किया सम्मान, कर दिया ये बड़ा ऐलान

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बोटाद ज़िले में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद किसानों को जेल भेजने के मामले में BJP के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला और कहा कि भगवा पार्टी के सत्ता में दिन अब गिने-चुने रह गए हैं.

Advertisement
गिरफ्तार किसानों का जमानत के बाद अरविंद केजरीवाल ने किया सम्मान, कर दिया ये बड़ा ऐलानकेजरीवाल ने किसानों की गिरफ्तारी को लेकर गुजरात सरकार पर किया हमला

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कुछ दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर गुजरात आए हैं. अरविंद केजरीवाल तीन दिन के राजकोट प्रवास पर हैं. कल शाम केजरीवाल राजकोट पहुंचे थे. आज केजरीवाल ने बोटाद में आम आदमी पार्टी के विरोध कार्यक्रम के दौरान किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ था. इसमें 88 किसानों पर मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से 46 किसान जब जमानत पर बाहर आए तो अरविंद केजरीवाल ने उनसे मुलाकात की और उनका सम्मान किया. 

'जिन मंत्रियों ने किसानों को जेल भेजा, उन्हें जेल भेजेंगे'

अभी भी आम आदमी पार्टी के नेता राजू करपड़ा और प्रवीण राम समेत 32 लोग जेल में है. इनसे अरविंद केजरीवाल कल राजकोट जेल में मिलने जाएंगे. किसानों पर एफआईआर के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार अंग्रेजों जैसी अहंकारी है. उन्होंने आरोप लगाया कि शराब बेचने वालों पर भाजपा कार्रवाई नहीं करती, लेकिन किसानों पर झूठे मामले दर्ज किए जाते हैं. केजरीवाल ने मांग की कि जो किसान अभी जेल में हैं उन्हें तुरंत रिहा किया जाए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर 24 घंटे में किसानों पर दर्ज की गई सभी झूठी एफआईआर वापस ली जाएंगी. 

केजरीवाल ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि दो साल के अंदर बीजेपी सरकार गिर जाएगी. हमारी सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर हर झूठी FIR रद्द कर दी जाएगी. जिन मंत्रियों ने किसानों को जेल भेजा, उन्हें खुद जेल भेजा जाएगा. मैं आज यहां आपकी हिम्मत को सलाम करने आया हूं. सिर्फ गुजरात ही नहीं, बल्कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है. 

किसानों और AAP नेताओं की हुई थी गिरफ्तारी

दरअसल, अक्टूबर में बोटाद एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (APMC) में कथित गलत तरीकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए आयोजित किया गया था. इस 'किसान महापंचायत' के दौरान पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई जिसके बाद स्थानीय किसानों और AAP नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने बोटाद के हद्दाद में एक कार्यक्रम में किसानों को सम्मानित किया और कहा कि उन्होंने असाधारण हिम्मत दिखाई है और पूरा देश उनके साथ खड़ा है. 

गौरतलब है कि गुजरात में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं. केजरीवाल ने कहा कि उन्हें दिल्ली के लोगों के लिए आवाज़ उठाने और उन्हें अच्छे स्कूल, अस्पताल, मुफ्त बिजली और मुफ्त बस सेवाएं देने के लिए जेल भेजा गया. उन्होंने आगे दावा किया कि कांग्रेस और बीजेपी एक जैसी हैं, और गुजरात में भगवा पार्टी का असली विकल्प AAP है.

(रिपोर्ट: रोनक योगेशकुमार मजीठिया)

ये भी पढ़ें-


 

POST A COMMENT