गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में थे. यहां पर उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके पर बयान दिया. शाह ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे जरूर लेंगे. शाह ने कहा कि कांग्रेस यह कहकर डराने की कोशिश कर रही है कि पड़ोसी देश के पास परमाणु बम हैं. शाह हमीरपुर और कांगड़ा सीटों से बीजेपी उम्मीदवारों अनुराग ठाकुर और राजीव भारद्वाज के समर्थन में रैलियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लोगों से पहाड़ी राज्य में नई सरकार के गठन के लिए छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की जीत तय करने की भी अपील की.
शाह ने रैली में कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एक मजबूत सरकार ही आतंकवाद से लड़ सकती है, आर्थिक विकास सुनिश्चित कर सकती है और गरीबों की देखभाल कर सकती है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस यह कहकर हमें डराने की कोशिश कर रही है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. आज मैं इस धरती से... हिमाचल में बोल रहा हूं - पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) हमारा है, हमारा रहेगा और हम इसे लेकर रहेंगे.' शाह ने आगे कहा कि आज पीओके के लोग कहते हैं कि हम भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं और यह मोदी का करिश्मा है. शाह ने कहा कि 4 जून को चुनाव के नतीजे आने के बाद दो सरकारें बनेंगी - एक केंद्र में और दूसरी हिमाचल प्रदेश में और राहुल गांधी आराम के लिए छह जून को बैंकॉक जाएंगे.
यह भी पढ़ें-Jammu Kashmir Lok Sabha Election: रिकॉर्ड वोटिंग के साथ घाटी में टूटा 35 साल का रिकॉर्ड
उनका कहना था कि मोदी का नारा विकसित और आत्मनिर्भर भारत का नारा है. शाह ने कहा कि जब 2019 में अनुच्छेद 370 हटाया गया था तब भी कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि इससे खून-खराबा होगा, लेकिन जम्मू-कश्मीर में एक भी पत्थर नहीं फेंका गया. शाह के मुताबिक कांग्रेस शासन के दौरान, पाकिस्तान से आतंकवादी भारत में घुसपैठ करते थे, विस्फोट करते थे और वापस लौट जाते थे, लेकिन मोदी सरकार के तहत यह पूरी तरह से बदल गया है. उन्होंने उरी और पुलवामा की घटनाओं के बाद आतंकवादी लॉन्च पैड को निशाना बनाए जाने का जिक्र किया. अमित शाह ने कहा, 'हमने सर्जिकल स्ट्राइक की और पर्यटकों को उनके घरों में ही खत्म कर दिया जिससे ऐसी रणनीति खत्म हो गई.
यह भी पढ़ें- पंजाब में बीजेपी के चुनाव प्रचार से क्यों गायब हैं पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह
हमीरपुर लोकसभा सीट से पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे अनुराग ठाकुर की उपलब्धियों की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि अगर आप दीपक लेकर भी खोजेंगे तो भी आपको उनके जैसा कद्दावर नेता नहीं मिलेगा. शाह ने ठाकुर की 10,000 करोड़ रुपये की कीरतपुर-नेर चौक चार लेन परियोजना, 1,200 करोड़ रुपये की हमीरपुर-धरमपुर राजमार्ग, 1,000 करोड़ रुपये की बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन और 2,000 करोड़ रुपये की थोक दवा पार्क और 1,500 करोड़ रुपये जैसी उपलब्धियां गिनाईं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today