इन दिनों दुनिया की अधिकांश आबादी भीषण गर्मी और हीट वेव से परेशान हैं. इस साल की गर्मी और तापमान का बढ़ता पारा अन्य वर्षों के मुकाबले अधिक चर्चा में रहा है, इसका कारण है, लोगों की आशंका और मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाले विशेषज्ञों के अनुमान से भी कहीं ज्यादा बढ़ता तापमान है. कुछ ऐसे भी इलाके रहे जहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक चला गया. तापमान और लू से होने वाले नुकसान तो आप देख और महसूस कर ही रहे हैं लेकिन अभी भी अगर तापमान से कुछ हद तक राहत है और शुद्ध ऑक्सीजन मिल रही है तो इसमें एक बड़ा योगदान अमेजन जंगल का है.
अमेजन जंगल को पृथ्वी का फेफड़ा भी कहा जाता है. आपने इसके बारे में पहले भी कई बार सुना होगा लेकिन इससे जुड़ी खास बातों से अधिकांश लोग आज भी अंजान हैं. आइए जानते हैं कि अमेजॉन के जंगल का धरती पर कितना योगदान है.
अपनी यात्रा के दौरान कभी ना कभी आपने कोई छोटा-बड़ा जंगल जरूर देखा होगा लेकिन यहां पर बात अमेजॉन के जंगल की हो रही है इससे यह स्पष्ट है कि ये वाकई बहुत ही खास जंगल होगा. अमेजॉन जंगल को रेन फॉरेस्ट यानी वर्षा वन भी कहा जाता है. ये जंगल नौ देशों में फैला हुआ है जिसमें ब्राजील, पेरू, बोलीविया, कोलंबिया और वेनेजुएला जैसे देश शामिल हैं. इसका वास्तविक क्षेत्रफल अलग-अलग जगहों में अलग अलग बताया जाता है लेकिन कहते हैं कि अगर ये कोई देश होता तो दुनिया का नौवां सबसे बड़ा क्षेत्रफल वाला देश माना जाता.
ये भी पढ़ें:- पौधों के ग्रोथ के लिए घर पर बनाएं प्याज के छिलके से खाद, बनाने का आसान तरीका जानिए
अमेजन जंगल का नाम ग्रीक पौराणिक कथाओं से लिया गया था. इसे दुनिया का सबसे बड़ा वर्षा वन कहा जाता है. अमेजन जंगल में पेड़-पौधों की लगभग 16000 प्रजातियां पाई जाती हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों में मुताबिक यहां 3000 तरह के फलों की किस्में पाई जाती हैं. इसके साथ ही यहां लगभग 200 प्रजाति की पक्षियां और 25 लाख कीड़े मकोड़ों की प्रजातियां भी मिलती हैं. यहां कई खतरनाक जीव-जंतु भी मिलते हैं जिसके कारण ये खूबसूरत रेन फॉरेस्ट काफी डरावना भी माना जाता है.
अमेजन जंगल को पृथ्वी का फेफड़ा कहा जाता है. कहते हैं पूरी दुनिया में फैली कुल ऑक्सीजन में 20 फीसदी योगदान अकेला अमेजॉन जंगल देता है. ये धरती में मौजूद खतरनाक कार्बन डाई ऑक्साइड गैस लेकर हमें ऑक्सीजन देता है. इतना ही नहीं धरती में वर्षा कराने और बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने में भी ये जंगल बड़ा योगदान देता है.
इन सब के साथ ही अमेजॉन जंगल के बीचोबीच एक नदी बहती है जिसे धरती की सबसे बड़ी नदी कहा जाता है. इस नदी का नाम है अमेजन नदी जिसके बारे में आप सब पहले भी सुन या पढ़ चुके होंगे. अमेजन नदी की लंबाई 6,400 किमी है. ब्राजील, पेरु, बोलीविया, कोलम्बिया तथा इक्वाडोर से होकर बहती है और अटलांटिक महासागर में मिलती है. इस नदी को जंगल का ऑक्सीजन भी कहा जाता है जिसमें हजारों जीव रहते हैं. आपको बता दें कि इतनी लंबी नदी होने के बावजूद भी इस पर कोई पुल नहीं बना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today