घर में चाहे छोटे पौधे लगाने हों या बड़े सबसे ज्यादा जरूरी होता है उसकी ग्रोथ के लिए उसे अच्छी क्वालिटी की खाद देना. यही वजह है कि लोग अपने खेतों में या बगीचे में इस्तेमाल करने के लिए हमेशा बढ़िया से बढ़िया खाद तलाशते हैं. ऐसे में बेस्ट ऑप्शन तो ये होता है कि आप घर पर ही खाद तैयार कर लें. ये काम आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन घर पर खुद से खाद बनाना काफी आसान है. ऐसे में आप घरों में प्रतिदिन इस्तेमाल किया जाने वाले प्याज के बेकार छिलके खाद बना खाद तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं प्याज के बेकार छिलके से खाद और क्या है इसकी खासियत.
अगर आपको घर में पेड़-पौधे लगाना पसंद है तो आप प्याज के छिलके को अपने बगीचे में खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल प्याज के छिलकों में बहुत सारे न्यूट्रिशन होते हैं. जो पौधों के ग्रोथ के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं. ऐसे में अगर आप प्याज के छिलकों से खाद बना कर नियमित रूप से अपने गार्डन या फसलों में डालते हैं तो आपका गार्डन सालों भर फल, फूल और सब्जियों से भरा रहेगा.
ये भी पढ़ें:- किसानों के मित्र हैं ये 4 कीट, फसलों को पहुंचाते हैं फायदा, जान लें इनकी पहचान
1. प्याज के छिलकों से फर्टिलाइजर तैयार करने के लिए सबसे पहले तीन से चार दिनों तक प्याज के छिलकों को इकट्ठा कर लें. आप चाहे तो सड़े हुए प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. उसके बाद, आपको गुड का पानी लेना है या फिर आप चाहे तो सादा पानी भी ले सकते हैं. अगर आप गुड के पानी से इस खाद को तैयार करते हैं तो आपका खाद बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाएगा.
3. पानी में प्याज के छिलके को डालकर अच्छी तरह से भीगो लें क्योंकि प्याज का छिलका बहुत ही ड्राई होता हैं.
4. अच्छे से भिगोने के बाद प्याज के छिलकों को एक डब्बे या फिर कंटेनर में भर दें और एक छायादार जगह पर कंटेनर को रख दें. कुछ दिनों के बाद आप देखेंगे की आपके प्याज के छिलके का रंग बदलने लगेगा और खाद तैयार हो जाएगा.
5. फिर 40 से 45 दिन बाद आपका पॉवरफुल प्याज के छिलकों से खाद बन कर तैयार हो जाएगा. जब आप उस डब्बे को खोलकर देखेंगे तो आपको लगेगा ही नहीं की आपने प्याज से खाद तैयार किया है.
6. अगर आपका खाद बनने के बाद भुरभूरी हैं तो आप डायरेक्ट मिट्टी की गुड़ाई करके पौधों में डाल सकते हैं. वहीं अगर आपके खाद में थोड़ी भी मात्रा पानी की रह गई है या गिला गिला लग रहा है तो उसे दो से तीन दिनों के लिए सूखने के लिए छोड़ दे फिर अपने पौधों में डालें.
7.आप देखेंगे की पौधे में इस खाद को डालने के कुछ दिनों बाद ही पौधों का ग्रोथ काफी तेजी से होता.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today