Assistant Teacher Bharti 2023: यूपी में 6470 पदों पर सहायक शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे

Assistant Teacher Bharti 2023: यूपी में 6470 पदों पर सहायक शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे

12,460 सहायक शिक्षक भर्ती में छूट गए 6,470 पदों पर भर्ती के निर्देश दिए गए हैं. अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र  31 दिसंबर से पहले वितरित करने को कहा गया है.

Advertisement
Assistant Teacher Bharti 2023: यूपी में 6470 पदों पर सहायक शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेंगेयूपी में 6470 पदों पर सहायक शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ

उत्तर प्रदेश में 12,460 सहायक शिक्षक भर्ती में छूट गए 6,470 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. फंसे पदों पर सहायक शिक्षकों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र  31 दिसंबर से पहले वितरित करने को कहा गया है. जबकि, जल्द ही डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. कहा जा रहा है कि इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के बीएसए को निर्देश जारी किए हैं. 

छूटे 6,470 पदो पर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश 

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पठन कार्य में तेजी लाने और खाली रह गए पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती के लिए 12,460 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है, लेकिन इसमें से 6,470 पद भर्ती प्रक्रिया से छूट गए थे. इन पदों को भरने के लिए आवेदक कोर्ट पहुंच गए थे, जिसके बाद कोर्ट ने सरकार को भर्ती प्रक्रिया करने के लिए कहा है. 

31 दिसंबर से पहले नियुक्ति पत्र जारी होंगे 

उत्तर प्रदेश के सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने 51 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है. रिपोर्ट के अनुसार 51 जिलों के बीएसए को भेजी चिट्ठी में निर्देशित किया गया है कि छूटे 6,470 सहायक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए कहा है और अभ्यर्थियों की सूची एनआईसी पोर्टल पर जारी करने को कहा है. वहीं, अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 31 दिसंबर से पहले वितरित करने को भी कहा गया है. 

छात्रों की संख्या घटने पर वेतन रोकने के आदेश  

परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की घटती संख्या ने सरकार को चिंतित कर दिया है. छात्रों को निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों में लाने के लिए शासन से सख्त निर्देश शिक्षाधिकारियों को जारी किए गए हैं. जबकि, स्कूलों में 50 फीसदी से कम छात्र होने पर जिम्मेदार शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि फर्जी स्कूलों को लेकर भी शासन की ओर से सख्ती बढ़ाई गई है. इस क्रम में प्रयागराज में 220 से ज्यादा मिले फर्जी विद्यालयों के संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई है और ऐसे स्कूलों की पहचान के लिए अभियान चलाने को कहा गया है. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT