UPSC CSE Prelims Exam Postponed: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का शेड्यूल जारी होने के बाद यूपीएससी ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम को स्थगित कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिस जारी कर परीक्षा स्थगित होने की सूचना दी है. स्थगित की गई परीक्षाएं 26 मई से शुरू होने वाली थीं.
निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने बीते शुक्रवार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का शेड्यूल जारी किया था. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 01 जून तक सात चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. यूपीएससी ने इस बीच आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है.
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिस में लिखा है, 'जनरल इलेक्शन शेड्यूल की वजह से आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो 26-05-2024 से 16-06-2024 तक भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2024 के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में भी काम करती है.' भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी की ओर से हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है.
इससे पहले आयोग ने यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी थी. आधिकारिक घोषणा के अनुसार रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 6 मार्च शाम 6 बजे तक बढ़ा दी गई थी. इसके बाद करेक्शन विंडो 7 मार्च से 13 मार्च तक खुली रही. आयोग, परीक्षा से कम से कम 10 दिन पहले यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा. एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना यूपीएससी प्रीलिम्स हॉल टिकट 2024 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today