साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर रविवार को लगाने जा रहा है. यह रविवार को सुबह 01:06 बजे शुरू होगा और 02:22 बजे समाप्त होगा. भारत में ग्रहण का कुल समय 1 घंटा 16 मिनट है. यह आंशिक चंद्रग्रहण होगा. यह चंद्र ग्रहण अश्विनी नक्षत्र और मेष राशि में लगेगा. यह 2023 का एकमात्र चंद्र ग्रहण है, जो भारत में दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य होगा. इसका सूतक 28 अक्टूबर को दोपहर 02:52 बजे शुरू होगा. इस चंद्र ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 6 राशियों पर चंद्र ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इसका सबसे बुरा असर मेष राशि के जातकों पर पड़ने वाला है.
28 अक्टूबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. यह भारत में भी दिखाई देगा इसलिए इसका सूतक काल भी माना जाएगा. यह चंद्र ग्रहण भारत सहित एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के अधिकांश हिस्सों और हिंद महासागर, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका में भी दिखाई देगा. यह ग्रहण भारत में दिखायी देगा. इसलिए इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें: बिहार के किसान के बेटे ने पारा एशियन गेम्स में जीता गोल्ड, पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई
ज्योतिष के अनुसार ग्रहण का शुभ और अशुभ प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. ऐसे में 28 अक्टूबर 2023 को लगने वाला साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या, धनु और मकर राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इन राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण बेहद लाभकारी रहने वाला है. इन राशि वाले लोगों के सभी रुके हुए काम जल्द ही पूरे होंगे. साथ ही इन राशि वाले लोगों का मान-सम्मान भी बढ़ेगा. अचानक धन लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल होंगी. नौकरी में पदोन्नति और वेतन वृद्धि के योग बनेंगे.
28 अक्टूबर को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगेगा. ग्रहण के दौरान चंद्रमा मेष राशि में रहेगा. चंद्रमा के मेष राशि में होने से बृहस्पति और राहु ग्रह पहले से ही इस राशि में मौजूद रहेंगे. ऐसे में इस राशि वाले लोगों के लिए यह ग्रहण खराब माना जा रहा है.
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष राशि वालों के लिए अशुभ साबित हो सकता है. आपका व्यक्तिगत या व्यावसायिक जीवन प्रभावित हो सकता है. तनाव के कारण आपका व्यवहार बिगड़ सकता है, जिसका असर आपके रिश्तों पर पड़ेगा. चंद्र ग्रहण के दिन आपको कोई निवेश नहीं करना चाहिए और न ही कोई नया व्यवसाय, प्रोजेक्ट या कोई काम शुरू करना चाहिए. ये आपके लिए हानिकारक हो सकता है. उस दिन आपकी सेहत भी खराब रहेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today