नींबू-मिर्च की कहानीबहुत से लोग अपने घर, दुकान, गाड़ी या नई दुकान के बाहर नींबू और हरी मिर्च लटकाते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि बुरी नजर या नकारात्मक ऊर्जा उनसे दूर रहे. लोग मानते हैं कि नींबू खट्टा और मिर्च तीखी होती है, इसलिए बुरी शक्तियाँ इसे सहन नहीं कर पाती और उस जगह से भाग जाती हैं. इसे “नज़र का तोड़” भी कहा जाता है.
कीट और कीड़े दूर रहते हैं: नींबू में सिट्रिक एसिड और मिर्च में कैप्सेसिन होता है. इनकी तेज गंध से मच्छर और छोटे कीड़ों को दूर रखते हैं. पुराने समय में लोग इसे झोपड़ियों में कीट भगाने के लिए इस्तेमाल करते थे.
हवा को साफ रखने में मदद: नींबू और मिर्च से तेज गंध निकलती है, जो हवा में मौजूद कुछ हानिकारक बैक्टीरिया और कीटाणुओं को कम कर सकती है.
सौंदर्य और ताजगी का अहसास: नींबू की खुशबू से वातावरण ताजा और साफ लगता है, जिससे लोग खुश और ताजगी भरा महसूस करते हैं.
मानसिक स्वास्थ्य पर असर: नींबू-मिर्च की तेज गंध से कुछ लोगों का ध्यान केंद्रित रहता है और स्ट्रेस कम महसूस होता है. इससे घर और दुकान में काम करने वाले लोग एनर्जेटिक रहते हैं.
नमी और फफूंदी से बचाव: नींबू में मौजूद एसिड और मिर्च की तीखापन कुछ हद तक नमी और फफूंदी को भी दूर रख सकता है.
जब लोग किसी चीज़ पर विश्वास करते हैं कि वह उन्हें सुरक्षित रखेगी, तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. नींबू-मिर्च टांगने से लोग महसूस करते हैं कि घर और दुकान में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इसका मतलब यह नहीं कि नींबू-मिर्च सच में जादू करती है, लेकिन लोगों के विश्वास से उनका मन शांत और सुरक्षित रहता है.
कुछ लोग नींबू-मिर्च को शुभ माना जाता है. नए घर, दुकान या गाड़ी के लिए यह उपाय शुभ शुरुआत के लिए किया जाता है. शनिवार, अमावस्या या मंगलवार को इसे बदलना शुभ माना जाता है. कुछ लोग इसे शनि दोष, राहु-केतु या किसी अचानक आने वाले संकट से बचाने के लिए भी करते हैं.
नींबू-मिर्च टांगना सिर्फ परंपरा नहीं है. यह कीट और बैक्टीरिया से बचाव, ताजा हवा और खुशबू, और मनोवैज्ञानिक सुरक्षा जैसे कई वैज्ञानिक कारणों से भी जुड़ा हुआ है. साथ ही, यह बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से लोगों को मन से सुरक्षित और खुश महसूस कराता है. हालांकि साइन्स इसे नहीं मानता है.
हम अक्सर नींबू को खाना बनाने और कई दूसरी चीज़ों में इस्तेमाल होते देखते हैं. बहुत से लोगों को नींबू का खट्टा स्वाद पसंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी खुशबू भी बहुत पॉपुलर है? इसकी ताज़गी भरी खुशबू आपके कमरे और आपके मूड दोनों को फ्रेश रखने में मदद करती है.
ये भी पढ़ें:
Urea Import: यूरिया की बढ़ती मांग के बीच आयात बढ़ा, किसानों को मिलेगा सहारा
Animal Disease: 100 मर्ज की एक दवा ‘मीठा सोडा’, गाय-भैंस को खिला रहे हैं तो हो जाएं अलर्ट
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today