
Animal Disease पशु दूध कम दे रहा है, पशु चारा कम खा रहा है. दूध में फैट अच्छी नहीं आ रही है. दूध का एसएनएफ गिर रहा है. पशु का हाजमा खराब हो गया है या फिर पशु का पेट फूल रहा है तो मीठा सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट) खिला दो. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि ज्यादातर पशुपालकों के लिए गाय-भैंस में 100 मर्ज की दवा सिर्फ एक मीठा सोडा होता है. अगर आप भी अपने पशुओं को मीठा सोड़ा खिला रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं. डॉक्टरी सलाह और जरूरत के मुताबिक मीठा सोडा जितना फायदेमंद हैं उतना ही नुकसानदायक भी साबित हो सकता है.
इसलिए अगर आप गाय-भैंस को मीठा सोडा खिला रहे हैं तो बहुत ही कम मात्रा से शुरुआत करें. वहीं पशुओं की दो-तीन ऐसी स्टेज हैं जब पशु को बहुत ही एहतियात के साथ खिलाना चाहिए या फिर खिलाना ही नहीं चाहिए. एक्सपर्ट मीठा सोडा खिलाने की मना नहीं करते हैं, लेकिन कब और कितना खिलाना है इसका एक तरीका है. और खिलाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए.
दुधारू पशुओं के लिए मीठा सोडा बहुत ही उपयोगी माना जाता है. पशुपालन में इसका इस्तेमाल खासतौर पर पशु के पाचन को सुधारने और दूध की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किया जाता है.
एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक मीठा सोडा खिलाने की का वक्त और उसकी मात्रा हमेशा पशु की स्थिति और उसकी डाइट के हिसाब से तय की जाती है.
ये भी पढ़ें- Egg Rate: बाजार में पहली बार 8 से 12 रुपये तक का बिक रहा अंडा, ये है बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today