सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है. वह 75 बरस के थे. सहारा प्रमुख के निधन से समूह की 4 सहकारी समितियों में फंसे 2.5 करोड़ से अधिक छोटे निवेशकों के पैसे वापस पाने की चिंता बढ़ गई है. हालांकि, छोटे निवेशकों को पैसा लौटाने की प्रक्रिया सरकार ने अगस्त में शुरू कर दी थी. जिसके बाद 11.20 लाख रुपये निवेशकों को लौटाए जा चुके हैं.
बिहार में जन्मे सुब्रत रॉय ने गोरखपुर में नमकीन और बिस्किट बेचकर अपने कारोबार की शुरुआत की थी और सहारा इंडिया परिवार कंपनी की स्थापना की थी. साल में 2004 में प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने भारत में रेलवे के बाद सर्वाधिक नौकरी देने वाली कंपनी सहारा इंडिया परिवार को बताया था. सहारा प्रमुख को कुछ वित्तीय और दस्तावेजी अनियमितताओं के चलते जेल भी जाना पड़ा. 14 नवंबर 2023 की रात 10.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वे 75 वर्ष के थे. उन्हें 12 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत के बाद मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की 4 सहकारी समितियों सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जैसी सहारा की सहकारी समितियों में करीब 10 करोड़ निवेशकों ने पैसा लगाया है. जबकि, इनमें से करीब 2.5 करोड़ छोटे निवेशक हैं, जिन्होंने कम से कम 10 हजार से 30 हजार रुपये तक निवेश किया है. इन निवेशकों ने अधिक मुनाफा पाने के चक्कर में यह पैसा लगाया था. इन समितियों ने कुछ साल 9 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को दिया, लेकिन बाद में रिटर्न मिलना बंद हो गया. इन निवेशकों का करीब 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं.
अपनी गाढ़ी कमाई फंसने के बाद उसे वापस पाने की लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर इस साल जुलाई में केंद्र सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया. पोर्टल के जरिए 4 अगस्त को 112 निवेशकों को 10-10 हजार रुपये लौटाए गए.रुपये वापस पाने के लिए लोगों को पोर्टल पर रजिस्टर करने को कहा गया, जिसके बाद बीते जुलाई माह तक करीब 20 लाख निवेशकों ने अपना पैसा वापस पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. जल्द ही अन्य निवेशकों की रकम वापस लौटाई जाएगी.
ये भी पढ़ें - PAN Card Penalty: रद्द पैन कार्ड इस्तेमाल किया तो 10 हजार का लग जाएगा चूना, बचने का ये तरीका अपनाएं
अगर आपका भी पैसा सहारा की समितियों में फंसा है तो सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. निवेशक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सरकार ने सभी सीएसी केंद्रों को आवेदकों के मार्गदर्शन के लिए गाइडलाइन जारी की है.
सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर खुद से आवेदन किया जा सकता है.
सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट https://cooperation.gov.in से भी रिफंड के लिए आवेदन किया जा सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today