पंजाब में दिन पर दिन पराली की घटनाओं में इजाफा पराली की घटनाओं ने सोमवार को पंजाब में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. राज्य में सोमवार यानी 27 अक्टूबर को पराली जलाने की 147 नई घटनाएं दर्ज की गईं. यह इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है जब एक दिन में इतनी पराली जलाई गई है. पिछले साल यानी 2024 में 27 अक्टूबर तक राज्य में 138 जगहों पर पराली जलाई गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 15 सितंबर से अब तक पराली जलाने की कुल घटनाओं की संख्या बढ़कर 890 हो गई है. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, तरनतारन और अमृतसर जिलों में सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आए हैं. राज्य सरकार की अपील के बावजूद कई किसान फसल अवशेष जलाना जारी रखे हुए हैं.
आंकड़ों के अनुसार, 20 अक्टूबर को पराली जलाने की घटनाएं 353 थीं, जो अब बढ़कर 890 हो गई हैं, यानी सिर्फ कुछ दिनों में 537 मामलों की वृद्धि हुई है. सबसे ज्यादा मामले तरनतारन जिले से आए हैं. यहां पर पराली के 249 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद 169 अमृतसर में, 87 फिरोजपुर में , 79 संगरूर में, 46 पटियाला में, 41 गुरदासपुर, 38 बठिंडा में और 35 मामले कपूरथला में दर्ज किए गए हैं. वहीं, पठानकोट और रूपनगर जिलों से अब तक पराली जलाने की कोई घटना रिपोर्ट नहीं हुई है. जबकि शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर से तीन-तीन मामले, मालेरकोटला से चार और लुधियाना से नौ मामले सामने आए हैं.
पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को अक्सर दिल्ली में अक्टूबर और नवंबर के महीनों में धान की फसल कटाई के बाद बढ़ने वाले वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है. धान की कटाई के बाद रबी फसल, खासतौर पर गेहूं की बुवाई का समय बहुत कम होता है. इसलिए कई किसान जल्दी खेत खाली करने के लिए फसल के अवशेषों को जला देते हैं. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) के अनुसार, इस वर्ष राज्य में कुल 31.72 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती की गई है. 26 अक्टूबर तक इसमें से लगभग 59.82 प्रतिशत क्षेत्र की फसल की कटाई हो चुकी है. अब तक 386 मामलों में पर्यावरणीय मुआवजे के रूप में कुल 19.80 लाख रुपये के जुर्माने लगाए गए हैं, जिनमें से 13.40 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है.
इसके अलावा, पराली जलाने की घटनाओं के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवहेलना) के तहत कुल 302 FIR दर्ज की गई हैं. राज्य प्रशासन ने उन किसानों की जमीन रिकॉर्ड्स में 337 'रेड एंट्री' भी की हैं, जिन्होंने फसल अवशेष जलाए हैं. 'रेड एंट्री' का मतलब होता है कि ऐसे किसान अपनी जमीन पर ऋण नहीं ले सकते या उसे बेच नहीं सकते. पंजाब सहित छह राज्यों में धान की पराली जलाने की घटनाओं की निगरानी सैटेलाइट के जरिए की जा रही है. इस साल 15 नवंबर तक इसकी मॉनिटरिंग होगी.
यह भी पढ़ें- खेतों में मल्चिंग कराना कितना जरूरी? कौन से खेत में कराएं, खर्च और तरीका समझिए
यह भी पढ़ें- बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की उम्मीद — निफाड़ में अंगूर का बाग उखाड़ने को मजबूर किसान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today