Sonam Kapoor Birthday: किसानों के लिए सोनम कपूर ने लिखी थी ऐसी बात, पढ़कर शायद यकीन ना करें आप

Sonam Kapoor Birthday: किसानों के लिए सोनम कपूर ने लिखी थी ऐसी बात, पढ़कर शायद यकीन ना करें आप

आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर का बर्थडे है. आप सोचेंगे कि सोनम कपूर का किसानों से क्या कनेक्शन, तो आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि किसानों के हक में भी सोनम काफी मुखर रही हैं.

Advertisement
Sonam Kapoor Birthday: किसानों के लिए सोनम कपूर ने लिखी थी ऐसी बात, पढ़कर शायद यकीन ना करें आपकिसानों के समर्थन में उतरीं सोनम कपूर

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर आज अपना 38वां जन्मदिन माना रही हैं. सोनम कपूर अपनी बेहतरीन फिल्म जैसे  नीरजा, रांझणा, पैड मैन, प्रेम रतन धन पायो फिल्मों के लिए भी कई खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. फिल्मों के अलावा सोनम कपूर के फैशन की भी खूब चर्चा रहती है. कम ही लोग जानते हैं कि सोनम कपूर अक्सर राष्ट्रीय मुद्दों पर भी अपनी राय रखती रहती हैं. इन्हीं में से एक मुद्दा है किसानों की समस्या. साल 2020 में हुए किसान आंदोलन के समय भी सोनम कपूर ने खुलकर अपनी राय रखी थी. जानिए उन्होंने क्या कहा था और क्या था उस बात का मतलब-

किसानों के समर्थन में उतरीं थी मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर

कई बड़ी फिल्में कर चुकीं अभिनेत्री सोनम कपूर ने 6 दिसंबर 2020 को अपने इंस्टाग्राम पर किसान आंदोलन की तस्वीरें  पोस्ट कर डेनियल वेबस्टर की कही एक बात लिखी थी- When tillage begins, other arts follow. The farmers, therefore, are the founders of human civilization. उन्होंने कहा था कि किसान मानव सभ्यता के संस्थापक हैं. यानी किसान ना हों तो दुनिया चल ही नहीं सकती.  अब सवाल यह उठता है कि आखिर सोनम कपूर ने ऐसा क्यों लिखा और क्या था वो पूरा मामला, आइए जानते हैं.

साल 2020 में सरकार द्वारा किसानों के लिए तीन नए कृषि कानून पारित किए गए थे. जिसे विवादित कृषि कानून भी कहा जाता है. इस कानून के विरोध में पंजाब, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों के किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जल्द ही यह मामला न केवल भारत में बल्कि अन्य देशों में भी सुर्खियां बटोरने लगा. किसान आंदोलन को लेकर ना सिर्फ अपने देश बल्कि अन्य देशों में भी बातें होने लगी. कोई किसानों के समर्थन में था तो कोई सरकार के इस फैसले को सही ठहरा रहा था. ऐसे में सोनम कपूर की इस पोस्ट के समर्थन में भी कई हस्तियां आईं थीं. 

ये भी पढ़ें: Farmer Protest: भावान्तर योजना पर हरियाणा के कृषि मंत्री का बड़ा बयान, कहा- होगी पूरी भरपाई

प्रियंका चोपड़ा ने भी किया था किसानों का समर्थन

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने भी किसानों को अन्न का सैनिक बताते हुए उनकी उम्मीदों को पूरा करने की बात कही. प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा था कि, “हमारे किसान भारत के अन्नदाता हैं. उनके डर को दूर करने की जरूरत है. उनकी अपेक्षाएं पूरी होनी चाहिए. एक फलते-फूलते लोकतंत्र के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो ताकि देश के किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

POST A COMMENT