चुनाव आते ही गरीबों, किसानों के लिए राजनीतिक दल कई तरह के लाभ देने के वादे करते हैं. इसी क्रम में राजस्थान चुनाव के मद्देनजर भी प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा की ओर से सरकार बनने पर कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का वादा किया जा रहा है. अब राजस्थान के दौसा में जनसभा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह गरीब परिवारों की बेटियों के जन्म के वक्त 2 लाख रुपये का बॉन्ड भरेगी. इससे तय उम्र पर बेटी को निश्चित रकम मिलती जाएगी जो उसकी पढ़ाई और बेहतर जीवन जीने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि बेटी को 21 की उम्र में 21 लाख रुपये मिलेंगे.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार 22 नवंबर 2023 को दौसा के रामगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गरीब परिवारों में जन्म लेने वाली बेटियों के लिए बड़ी वित्तीय मदद देने वाली योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब परिवार की बेटियों के नाम पर 2 लाख का बॉन्ड भरेगी. चुनावी वादे के रूप में की गई इस घोषणा में भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि बेटियों को निश्चित उम्र पर तय रकम दी जाएगी.
#WATCH | Ramgarh, Rajasthan: While addressing a public meeting, BJP national president JP Nadda says, "...The economies of all the countries in the world suffered after COVID-19 and the war in Ukraine... Under the leadership of PM Modi, India has become the fifth-largest… pic.twitter.com/HVMlGw8k24
— ANI (@ANI) November 22, 2023
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रामगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार आने पर गरीब परिवार में जो भी बच्ची पैदा होगी उसके नाम पर हम 2 लाख रुपये का बॉन्ड भरेंगे. जब बच्ची छठी कक्षा में पहुंच जाएगी तो उसे 6 हजार रुपये साल का देंगे. जब वो आठवी कक्षा में पहुंचेगी तो 8 हजार रुपये साल का देंगे और जब वो दसवीं में पहुंच जाएगी तो 12 हजार रुपये साल का देंगे और जब वो कॉलेज में जाएगी तो उसे 50 हजार रुपये देंगे. उन्होंने आगे कहा कि जब वह बेटी 21 साल की हो जाएगी तो उसके नाम पर 1 लाख रुपये देंगे.
ये भी पढ़ें - Train Ticket Refund: ट्रेन छूट गई तो ऐसे कैंसिल कराना होगा टिकट, IRCTC से तुरंत मिलेगा रिफंड, जान लीजिए नियम
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पढ़ने वाली मेधावी बेटियों को स्कूल, कॉलेज जाने के लिए मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी जाति के आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब बच्चों को सालाना 1,200 रुपये दिए जाएंगे ताकि वह यूनिफॉर्म और पुस्तकें खरीद सकें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today