गरीब परिवार की बेटियों के नाम 2 लाख का बॉन्ड भरेगी सरकार, 21 की उम्र में 1 लाख रुपये मिलेंगे 

गरीब परिवार की बेटियों के नाम 2 लाख का बॉन्ड भरेगी सरकार, 21 की उम्र में 1 लाख रुपये मिलेंगे 

राजस्थान के दौसा में जनसभा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह गरीब परिवारों की बेटियों के जन्म के वक्त 2 लाख रुपये का बॉन्ड भरेगी. इससे तय उम्र पर बेटी को निश्चित रकम मिलती जाएगी जो उसकी पढ़ाई और बेहतर जीवन जीने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि बेटी को 21 की उम्र में 21 लाख रुपये मिलेंगे. 

Advertisement
गरीब परिवार की बेटियों के नाम 2 लाख का बॉन्ड भरेगी सरकार, 21 की उम्र में 1 लाख रुपये मिलेंगे जब वह बेटी 21 साल की हो जाएगी तो उसके नाम पर 1 लाख रुपये देंगे.

चुनाव आते ही गरीबों, किसानों के लिए राजनीतिक दल कई तरह के लाभ देने के वादे करते हैं. इसी क्रम में राजस्थान चुनाव के मद्देनजर भी प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा की ओर से सरकार बनने पर कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का वादा किया जा रहा है. अब राजस्थान के दौसा में जनसभा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह गरीब परिवारों की बेटियों के जन्म के वक्त 2 लाख रुपये का बॉन्ड भरेगी. इससे तय उम्र पर बेटी को निश्चित रकम मिलती जाएगी जो उसकी पढ़ाई और बेहतर जीवन जीने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि बेटी को 21 की उम्र में 21 लाख रुपये मिलेंगे. 

भाजपा सरकार बेटियों के नाम पर 2 लाख का बॉन्ड भरेगी 

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार 22 नवंबर 2023 को दौसा के रामगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गरीब परिवारों में जन्म लेने वाली बेटियों के लिए बड़ी वित्तीय मदद देने वाली योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब परिवार की बेटियों के नाम पर 2 लाख का बॉन्ड भरेगी. चुनावी वादे के रूप में की गई इस घोषणा में भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि बेटियों को निश्चित उम्र पर तय रकम दी जाएगी. 

बेटी के 21 साल का होने पर 1 लाख रुपये मिलेंगे 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रामगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार आने पर गरीब परिवार में जो भी बच्ची पैदा होगी उसके नाम पर हम 2 लाख रुपये का बॉन्ड भरेंगे. जब बच्ची छठी कक्षा में पहुंच जाएगी तो उसे 6 हजार रुपये साल का देंगे. जब वो आठवी कक्षा में पहुंचेगी तो 8 हजार रुपये साल का देंगे और जब वो दसवीं में पहुंच जाएगी तो 12 हजार रुपये साल का देंगे और जब वो कॉलेज में जाएगी तो उसे 50 हजार रुपये देंगे. उन्होंने आगे कहा कि जब वह बेटी 21 साल की हो जाएगी तो उसके नाम पर 1 लाख रुपये देंगे.

ये भी पढ़ें - Train Ticket Refund: ट्रेन छूट गई तो ऐसे कैंसिल कराना होगा टिकट, IRCTC से तुरंत मिलेगा रिफंड, जान लीजिए नियम

प्रत्येक छात्र को सालाना 1200 रुपये मिलेंगे 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पढ़ने वाली मेधावी बेटियों को स्कूल, कॉलेज जाने के लिए मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी जाति के आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब बच्चों को सालाना 1,200 रुपये दिए जाएंगे ताकि वह यूनिफॉर्म और पुस्तकें खरीद सकें. 
 

POST A COMMENT