Photo Quiz: यही है वो फल जिसकी दीवानी है दुनिया, बच्चे जिद करते हैं और बड़े भी स्वाद लेकर खाते हैं इससे बनी ये चीज

Photo Quiz: यही है वो फल जिसकी दीवानी है दुनिया, बच्चे जिद करते हैं और बड़े भी स्वाद लेकर खाते हैं इससे बनी ये चीज

चॉकलेट तो खूब खाई होगी आप सभी ने, पर क्या आप जानते हैं कि चॉकलेट आखिर बनती कैसे है? आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि चॉकलेट एक फल से बनती है. देखिए कैसा औऱ कौन सा है ये फल

Advertisement
Photo Quiz: यही है वो फल जिसकी दीवानी है दुनिया, बच्चे जिद करते हैं और बड़े भी स्वाद लेकर खाते हैंक्या आप जानते हैं इस अनोखे फल का नाम, (GFX, संदीप भारद्वाज)

हमारे आसपास कई सारे ऐसे फल सब्जियां हैं जोकि सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ऐसी सब्जियों और फलों के बारे में नहीं जानते हैं. इन्हीं फलों में से एक कोको जो पपीते की तरह दिखता है. आपको बता दें कि जिस चॉकलेट को आज बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी पसंद करते हैं जो चॉकलेट की देश के हर गांव तक पहुंच गई है वो चॉकलेट कोको के पाउडर से बनाई जाती है. कोको की खेती दुनियाभर में की जाती है.

कोको एक नकदी और निर्यात वाली फसल है.  वहीं पपीते की तरह दिखने वाले इस फल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. ये सेहत और स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कोको के गुण और फायदे-

कोको की क्या है खासियत

कोको के फल का उपयोग चॉकलेट बनाने में किया जाता है. कोको बीन्स का उपयोग डार्क चॉकलेट बनाने के लिए किया जाता है जबकि फल के सफेद गूदे का उपयोग सफेद चॉकलेट बनाने के लिए किया जाता है. कोको पाउडर कोको बीन्स को कुचलकर और वसा या कोकोआ मक्खन को हटाकर बनाया जाता है. आज, कोको चॉकलेट उत्पादन में अपनी भूमिका के लिए सबसे प्रसिद्ध है. कोको का फल में 30 से 50 बीज होते हैं, जो कोको का स्रोत है. इसके बीज मीठे और सफेद होते है और इसका चॉकलेट बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें:- Photo Quiz: देखन में छोटा लगे...मगर फायदा दे भरपूर, जानिए इस फल के बारे में

जानें कोको के फायदे

कोको फल में फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, फैट, विटामिन ई, आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और मैग्नीशियम पाया जाता है. इतने सारे गुणों को समेटे हुए यह फल कई तरह की बीमारियों को दूर करने में कारगर है. आइए जानते हैं क्या है इसके फायदे.  

  • मूड बनाने वाला
  • हृदय संबंधी लाभ
  • त्वचा की देखभाल
  • हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल
  • वजन कम करने के लिए
  • कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए
  • सूजन कम करने के लिए
  • दांतों को स्वस्थ रखने के लिए
  • त्वचा के लिए फायदेमंद

कोको का क्या है इस्तेमाल

  • चाय या कॉफी में मिलाकर
  • कैप्सूल या अन्य प्रोडक्ट के रूप में
  • चॉकलेट के रूप में
  • कोको पाउडर से स्मूदी बनाई जाती है
  • फेस मास्क बनाने के लिए भी कोको पाउडर का उपयोग किया जाता है
  • दही में मिलाकर भी कोको पाउडर को खा सकते हैं.
  • कोको पाउडर को फेस स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.
  • इसका इस्तेमाल टैबलेट और कैप्सूल बनाने के लिए भी किया जाता है.

POST A COMMENT