12वीं के बाद घर बैठे ग्रेजुएशन करने का मौका, फीस भी बहुत कम, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख  

12वीं के बाद घर बैठे ग्रेजुएशन करने का मौका, फीस भी बहुत कम, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख  

इग्नू की ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) शिक्षा प्रणाली छात्रों को स्व-शिक्षण सामग्री (SLM) के माध्यम से कार्यक्रम करने की सुविधा देती है और इसे ऊपरी आयु सीमा के बावजूद कोई भी पात्र छात्र अपना सकता है.

Advertisement
12वीं के बाद घर बैठे ग्रेजुएशन करने का मौका, फीस भी बहुत कम, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख  घर बैठे ग्रेजुएशन करने का मौका

12वीं के बाद जो छात्र घर बैठे आगे कि पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई-2024 से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए ODL मोड के माध्यम से पेश किए जाने वाले अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश की घोषणा की है. विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन कार्यक्रम 10+2 (12वीं कक्षा या वरिष्ठ माध्यमिक) के बाद छात्रों के लिए ढेरों विकल्प प्रदान करते हैं. बैचलर डिग्री कार्यक्रमों के अलावा, योग्य उम्मीदवारों के लिए मास्टर डिग्री, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम और प्रशंसा, जागरूकता स्तर के कार्यक्रम भी हैं.

अलग-अलग स्ट्रीम हैं शामिल

इग्नू की ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) शिक्षा प्रणाली छात्रों को स्व-शिक्षण सामग्री (SLM) के माध्यम से कार्यक्रम करने की सुविधा देती है और इसे ऊपरी आयु सीमा के बावजूद कोई भी पात्र छात्र अपना सकता है. इग्नू द्वारा बैचलर्स के लिए पेश की जाने वाली अलग-अलग स्ट्रीम में शामिल हैं. इसमें कंप्यूटर, मनोविज्ञान, वाणिज्य, लोक प्रशासन, व्यावसायिक कार्यक्रम, आदि को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:- खरीफ धान की बंपर उपज के लिए इन 5 कीटों और 7 रोगों से फसल को बचाना जरूरी, किसान जान लें ये आसान तरीका 

यहां देख सकते हैं कार्यक्रम

विश्वविद्यालय द्वारा पेश किए जाने वाले ग्रेजुएशन कार्यक्रमों को यहां देखा जा सकता है. https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/programmes (कृपया स्नातक कार्यक्रमों के लिए खोजें) इस प्रवेश चक्र में 41 स्नातक कार्यक्रम उपलब्ध हैं. साथ ही विश्वविद्यालय के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल को https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर एक्सेस किया जा सकता है.

आवेदन की अंतिम तारीख

छात्र सेवा केंद्र: ssc@ignou.ac.in, 011-29572513, और 29572514 छात्र पंजीकरण प्रभाग: csrc@ignou.ac.in, 011-29571301, 29571528 या विश्वविद्यालय के किसी भी क्षेत्रीय केंद्र/अध्ययन केंद्र पर छात्र इससे जुड़ी जानकारी ले सकते हैं. वहीं, इसकी अंतिम तारीख सभी कार्यक्रमों के लिए 30 जून 2024 तक है. 

POST A COMMENT