नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम् (प्रगति मैदान) में शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) की सामान्य निकाय की 68वीं वार्षिक बैठक समापन हुआ. इस अवसर पर देशभर की सदस्य समितियों और राज्य संघों से 700 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक का उद्घाटन संबोधन नेफेड अध्यक्ष जेठाभाई अहीर ने किया. उन्होंने सहकारी क्षेत्र के लिए अलग मंत्रालय बनाने और इस मंत्रालय का नेतृत्व केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
उन्होंने कहा कि मंत्रालय के गठन से सहकारी समितियों को बेहतर प्रशासनिक और कानूनी ढांचा मिला है, जिससे सहकारी आंदोलन को मजबूती मिली है और ‘सहकार से समृद्धि’ के लक्ष्य को बल मिला है. अहीर ने बताया कि पैक्स को एलपीजी वितरण, पेट्रोल पंप, अनाज भंडारण, सेवा केंद्र और दवा वितरण जैसी गतिविधियों से आत्मनिर्भर बनाया गया है. इससे न केवल पैक्स को मजबूती मिली है बल्कि गांवों में उचित मूल्य पर आवश्यक उत्पाद और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है. उन्होंने सदस्य संघों और समितियों को 15% लाभांश देने की घोषणा भी की.
नेफेड अध्यक्ष ने जानकारी दी कि संगठन ने अपने ब्रांडेड उत्पादों की बिक्री और वितरण के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपस्थिति दर्ज कराई है. फरवरी 2025 में दुबई में आयोजित प्रतिष्ठित गल्फूड 2025 में भी नेफेड ने भाग लिया, जिससे वैश्विक स्तर पर पहचान मजबूत हुई. कार्यक्रम के दौरान नेफेड की प्रमुख पहलें जैसे भंडारण योजना, ईआरपी प्रणाली, अपना नीलामी पोर्टल nafex.in, अंतरराष्ट्रीय व्यापार विस्तार और सेना, सीआरपीएफ और एम्स को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर एक विशेष फिल्म दिखाई गई.
नेफेड के प्रबंध निदेशक ने बताया कि वर्ष 2024-25 में संगठन ने ₹26,946.59 करोड़ का कारोबार और ₹565.22 करोड़ का शुद्ध लाभ हासिल किया. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत 500 नेफेड बाजार स्टोर खोलने की योजना है, जिनमें से 50 से अधिक पहले से शुरू हो चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर नेफेड ने एनसीईएल के प्रमोटर सदस्य के रूप में अफ्रीकी देशों सेनेगल, गाम्बिया और कोटे डी आइवर के साथ-साथ भूटान को 4,08,390 मीट्रिक टन चावल निर्यात किया है. इसके अलावा ईआरपी प्रणाली लागू करने, नीलामी पोर्टल विकसित करने और एआई/एमएल तकनीकों को अपनाने जैसे आधुनिक कदम भी उठाए गए हैं.
बैठक में पूरे भारत से आए प्रतिनिधियों ने किसानों की बेहतरी के लिए अपने सुझाव साझा किए. अंत में नेफेड उपाध्यक्ष तरलोक सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों के योगदान और नेफेड टीम की प्रतिबद्धता की सराहना की. नेफेड ने विश्वास जताया कि वह किसानों को लाभकारी मूल्य और तैयार बाजार उपलब्ध कराकर उनके हितों के लिए काम करता रहेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today