बजट 2025 के बाद से ही मखाना चर्चा का विषय बन गया है. लोग अब इनकम टैक्स में मिलने वाली छूट को भूल चुके हैं, लेकिन मखाने का जिक्र लगातार हो रहा है. इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. राजनीतिक गलियारों में भी मखाने को लेकर लगातार चर्चा हो रही है जिसके चलते मखाना अभी भी सुर्खियों में है. इस वजह से लोगों का ध्यान भी इस ओर आकर्षित हुआ है और लोग खूब मखाना भी खा रहे हैं.
लेकिन आपको बता दें कि मखाने के फायदों के अलावा इसके नुकसान भी हैं. इसलिए इसके नुकसान जान लें, अगर आप मखाना खा रहे हैं तो ये आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. तो चलिए जानते हैं मखाने के क्या-क्या साइड इफेक्ट हैं.
ये भी पढ़ें: गेहूं के खेत में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार हैं तो ये खाद डालें किसान, भूरे रतुआ की निगरानी भी जरूरी
मखाने में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिसके कारण ज़्यादातर लोग और ख़ासकर महिलाएं व्रत के दौरान मखाने का सेवन करती हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है कि आप ज़्यादा मखाना न खा रहे हों. डायबिटीज़ से पीड़ित लोगों को सीमित मात्रा में मखाना खाने की सलाह दी जाती है. जिन लोगों को मखाने से एलर्जी है, उन्हें भी मखाने का सेवन नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Makhana Variety: सबसे अधिक उपज देती है मखाने की ये वैरायटी, महज 120 दिन में होती है तैयार
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today