देश में जमीन को बीघा, एकड़ और हेक्टेयर में जाता है मापा, जानें कौन सी इकाई है बड़ी

देश में जमीन को बीघा, एकड़ और हेक्टेयर में जाता है मापा, जानें कौन सी इकाई है बड़ी

भारत में जमीन को अलग-अलग पैमानो पर मापा जाता है. कहीं बीघा, कट्ठा, एकड़,गज तो कहीं हेक्टेयर में. लेकिन अधिकतर जगहों पर जमीन को मापने के लिए बीघा, एकड़ या फिर हेक्टेयर का इस्तेमाल करते हैं. इसमें क्या अंतर है और कौन बड़ा है यह समझने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
देश में जमीन को बीघा, एकड़ और हेक्टेयर में जाता है मापा, जानें कौन सी इकाई है बड़ीदेश में जमीन को मापने का तरीका

अगर आप खेती-किसानी में रुचि रखते हैं तो कुछ शब्दों का अर्थ समझना और समझाना बहुत जरूरी होता है. अक्सर खेती जमीन के दायरे को देखकर की जाती है. अगर किसान किसी फसल की खेती करता है तो वह जमीन के आधार पर बीज और खाद की संख्या तय करता है. ऐसे में आपको जामीन मापना आना चाहिए. भारत के अलग-अलग हिस्सों में जमीन को बीघा, एकड़ या हेक्टेयर में मापा जाता है. वैसे कई और भी इकाइयां है जिस आधार पर जमीन मापा जाता है लेकिन उनमे से ये 3 प्रमुख हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इसका अंतर मालूम नहीं होता है और वह चूक जाते हैं. तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. आज इस लेख में हम आपको बीघा, एकड़ और हेक्टेयर का अंतर बताएंगे.

 जमीन के टुकरे को मापने या नापने का अलग-अलग तरीका है जो जगह के हिसाब से बदलता जाता है. इसलिए हम इसे फिक्स नहीं कर सकते हैं. यानि कश्मीर में जमीन के टुकरे को गज में मापा जाए तो कन्याकुमारी में भी गज और उसका मान वही रहे यह जरूरी नहीं. इसमें बदलाव की संभावना 100% है और यही बात हमें समझने की जरूरत है. हर राज्य में जमीन नापने के अलग-अलग माप होते हैं. कई जगहों पर जमीन को बीघे के आधार पर मापा जाता है तो कई जगहों पर एकड़ के आधार पर जमीन को बेचा जाता है.

बीघा

बीघा भी दो प्रकार का होता है. राजस्थान में बीघा का प्रयोग अधिक होता है और भूमि का भाव बीघे के आधार पर तय किया जाता है. यहां कृषि संबन्धित कार्य भी बीघे के अनुसार होता है. इसमें दो तरह के बीघे होते हैं और दोनों बीघे की लंबाई और चौड़ाई अलग-अलग होती है. कई राज्यों में कच्चा बीघा मानक माना जाता है जबकि कई राज्यों में पक्का बीघा माना जाता है.
अगर कच्चे बीघा की बात करें तो इसमें जमीन का मान 1008 वर्ग गज होता है. दूसरी ओर, दूसरे दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह 843 वर्ग मीटर, 0.843 हेक्टेयर और 0.20831 एकड़ में फैला होता है. वहीं पक्का बीघा में 27225 वर्ग फुट और 3025 वर्ग गज और 2529 वर्ग मीटर की जमीन होती है. दरअसल, एक बीघा जमीन में 20 डिसमिल जमीन होती है. वहीं, हर राज्य में दशमलव को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है.

एकड़

एक एकड़ में 4840 वर्ग गज होते हैं. जबकि एक एकड़ में 4046.8 वर्ग मीटर, 43560 वर्ग फुट और 0.4047 हेक्टेयर होता है. देश के अधिकांश इलाकों में एकड़ का इस्तेमाल होता आया है.

हेक्टेयर

सबसे बड़ा हेक्टेयर होता है. हेक्टेयर के हिसाब से अगर देखें तो एक हेक्टेयर में 3.96 पक्का बीघा होता है और कच्चे बीघा के अनुसार एक हेक्टेयर में 11.87 कच्चा बीघा होता है. वहीं, एक हेक्टेयर में 2.4711 एकड़ जमीन होती है. मीटर में नापें तो इसमें दस हजार वर्ग मीटर होता है.

POST A COMMENT