22 सितंबर 2025 को, PepsiCo India के लोकप्रिय और देसी स्नैक ब्रांड Kurkure ने अपने 25 वर्षों का जश्न मनाते हुए एक खास नवाचार पेश किया – Kurkure Jowar Puffs की शुरुआत कर. आपको बता दें अब कुरकुरे ने भारत की पारंपरिक अनाजों की दुनिया में कदम रखते हुए ज्वार (Millet) से बने स्वादिष्ट स्नैक्स लॉन्च किए हैं. नया टैगलाइन भी दिया है- "Isse Achcha Kya Hoga?"
Kurkure Jowar Puffs को खास बात यह है कि ये तले नहीं, बल्कि बेक किए गए हैं, जिससे ये और भी हेल्दी बन जाते हैं. यह नया स्नैक पारंपरिक ज्वार जैसे हेल्दी अनाज को आधुनिक तरीके से पेश करता है- जिससे सेहत भी बनी रहे और स्वाद भी.
आज भारत में लोग फिर से पारंपरिक और पौष्टिक अनाजों को अपनाने लगे हैं. लोग चाहते हैं कि उनका खाना स्वादिष्ट हो, लेकिन साथ ही हेल्दी भी. इसी सोच को ध्यान में रखते हुए PepsiCo India ने ज्वार जैसे पुराने अनाज को नए अंदाज़ में पेश किया है.
Kurkure पिछले 25 वर्षों से भारत में बना, विकसित हुआ और भारत के लिए ही बना है. Kurkure Jowar Puffs इस बात का उदाहरण है कि कैसे यह ब्रांड भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद और जरूरतों को समझता है और उसी अनुसार नवाचार करता है.
PepsiCo India की मार्केटिंग डायरेक्टर, आस्था भसीन, ने बताया कि:
“हमारे लिए कंज़्यूमर की पसंद सबसे ज़रूरी है. हम चाहते हैं कि हम भारत की रिच फूड हेरिटेज से जुड़े रहें, और साथ ही ऐसे प्रोडक्ट दें जो आज की पीढ़ी को भी पसंद आए. Kurkure Jowar Puffs इसी सोच का हिस्सा है- सेहतमंद, स्वादिष्ट और मज़ेदार.”
Kurkure Jowar Puffs को आम जनता तक पहुंचाने के लिए ये दो किफायती पैक में उपलब्ध होंगे- ₹10 और ₹20. ये नॉर्थ, वेस्ट और ईस्ट इंडिया में उपलब्ध होंगे, और आप इन्हें दुकानों, ई-कॉमर्स साइट्स और क्विक डिलीवरी ऐप्स से खरीद सकते हैं.
इस लॉन्च को सपोर्ट करने के लिए PepsiCo India एक दमदार मीडिया प्लान लेकर आ रहा है- जिसमें टीवी विज्ञापन, डिजिटल कैंपेन और रिटेल प्रमोशन्स शामिल होंगे. इससे Kurkure Jowar Puffs हर कोने तक पहुंच पाएंगे.
Kurkure Jowar Puffs सिर्फ एक नया स्नैक नहीं, बल्कि यह भारत की बदलती पसंद, सेहत के प्रति जागरूकता, और देसी स्वाद की वापसी का प्रतीक है. अगर आप भी कुछ नया, स्वादिष्ट और हेल्दी ट्राय करना चाहते हैं- तो जरूर कहिए, "Isse Achcha Kya Hoga?"
ये भी पढ़ें:
Calf Birth: गाय-भैंस बच्चा देने वाली हो तो 24 घंटे पहले शुरू कर दें ये तैयारी, दूर रहेंगी बीमारी
महाराष्ट्र के बीड में बाढ़ का कहर, शिरूर बाजार और बस्तियों में लाखों का नुकसान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today