देश की किसान राजनीति की तासीर इस वक्त गर्म है. कई मांगों को लेकर कई किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलित किसानों का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा कर रहा है, जिसके तहत पंंजाब और हरियाणा बॉर्डरों पर किसान दिल्ली चलो की कॉल पर डटे हुए हैं. तो वहीं बाकी किसान संगठनों ने भी अलग-अलग मोर्चों पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया हुआ है. कुल जमा किसान संगठन MSP गारंटी की मांग प्रमुखता से कर रहे हैं. तो वहीं इसके बाद किसान कर्ज माफी की मांग दूसरा बड़ा मुद्दा है. किसान संगठन देश के किसानों की बदहाली का हवाला देते हुए कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं. आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि देश के किसानाें पर कितना कर्ज है और कौन से राज्यों के किसानों पर सबसे अधिक कर्ज है.
देश के किसानों पर कितना कर्ज है, इसकी जानकारी बीते माॅनसून सत्र में सरकार ने सदन के पटल पर रखी थी. राष्ट्रीय कृषि व किसान विकास बैंक (नाॅबार्ड) के आंकड़ाें के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार देश के प्रत्येक किसान पर औसतन 1.35 लाख रुपये का कर्ज है.
ये भी पढ़ें- सरकार ने MSP पर बातचीत के लिए किसानों को फिर बुलाया, उधर शंभू बॉर्डर पर चले आंसू गैस के गोले
नाॅबार्ड के आंकड़ों के आधार पर सरकार ने सदन में जाे जानकारी साझा की थी, उसके मुताबिक देशमें तकरीबन 15.5 करोड़ किसान खाताधारक हैं जिन पर कुल 21 लाख करोड़ रुपये का बकाया है, यहां पर ये ध्यान देने की जरूरत है कि इन किसानों ने ये कर्ज व्यवसायिक, सहकारी एवं क्षेत्रीय बैंकों से लिया था, जिसकी देनदारी अब किसानों पर है.
केंद्र सरकार की तरफ से बीते मॉनसून सत्र में सदन में रखी गई रिपोर्ट के अनुसार राज्यों की सूची में पंंजाब के किसानों पर सबसे अधिक कर्ज है. राष्ट्रीय कृषि व किसान विकास बैंक (नाॅबार्ड) के आंकड़े बताते हैं कि पंजाब में खाताधारक किसानों की संख्या 24 लाख 92 हजार से अधिक है, जिन पर कुल 73674 करोड़ रुपये का बकाया है, इस तरह पंजाब के प्रत्येक किसान पर 2.95 लाख रुपये का कर्ज है. इसी तरह महाराष्ट्र में खाताधारक किसानों की संख्या एक करोड़ से अधिक है, जिन पर कुल 161471 करोड़ रुपये का बकाया है, इस तरह महाराष्ट्र के प्रत्येक किसान पर 1.58 लाख रुपये का कर्ज है. वहीं मध्य प्र्देश में खाताधारक किसानों की संख्या 76 लाख से अधिक है, जिन पर कुल 108475 करोड़ रुपये का बकाया है, इस तरह मध्य प्रदेश के प्रत्येक किसान पर 1.40 लाख रुपये का कर्ज है.
हरियाणा में खाताधारक किसानों की संख्या 36 लाख से अधिक है, जिन पर कुल 76631 करोड़ रुपये का बकाया है, इस तरह हरियाणा के प्रत्येक किसान पर 2.11 लाख रुपये का कर्ज है. राजस्थान में खाताधारक किसानों की संख्या 99 लाख से अधिक है, जिन पर कुल 147539 करोड़ रुपये का बकाया है, इस तरह राजस्थान के प्रत्येक किसान पर 1.47 लाख रुपये का कर्ज है. यूपी में खाताधारक किसानों की संख्या 1.51 लाख से अधिक है, जिन पर कुल 171511 करोड़ रुपये का बकाया है, इस तरह यूपी के प्रत्येक किसान पर 1.13 लाख रुपये का कर्ज है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today