देशी स्वाद और सौंधी महक के लिए मशहूर है जीराफूल चावल, इन राज्यों में होती है सबसे अधिक खेती

देशी स्वाद और सौंधी महक के लिए मशहूर है जीराफूल चावल, इन राज्यों में होती है सबसे अधिक खेती

जीराफूल चावल धान के कटोरे नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक उगाया जाता है. छत्तीसगढ़ के अलावा इस धान को राजस्थान और झारखंड में भी उगाया जाता है. इस धान से निकलने वाले चावल जीरे के फूलों के समान आकार में बहुत छोटे और खाने में बहुत स्वादिष्ट होते हैं.

Advertisement
देशी स्वाद और सौंधी महक के लिए मशहूर है जीराफूल चावल, इन राज्यों में होती है सबसे अधिक खेतीदेशी स्वाद और सौंधी महक के लिए मशहूर है जीराफूल चावल

अगर खाने में टेस्ट के साथ खुशबू भी हो तो क्या कहने. देश में चावल खाने के एक से बढ़कर एक शौकीन लोग हैं. उनके लिए जीराफूल चावल की बात ही कुछ और है. इस खुशबूदार चावल की मांग अब कई प्रदेशों में बढ़ती जा रही है. इस सुगंधित धान की पैदावार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है. साथ ही लोगों का स्वाद भी बढ़ाया है. जीराफूल धान की एक देशी और सुगंधित किस्म है जिसको भारत के कई राज्यों में उगाया जाता है. इस धान की किस्म को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती और नमी वाले खेतों में इसे कम समय में ही उगाया जा सकता है.

चावल को मिल चुका है GI टैग

इस धान से निकलने वाले चावल जीरे के फूलों के समान आकार में बहुत छोटे और खाने में बहुत स्वादिष्ट होते हैं. इसी कारण इसको जीराफूल नाम दिया गया है. संयोजित तरीके से इसकी खेती की जाती है जिसके कारण इस धान की कीमत में तीन गुना से भी अधिक की वृद्धि हो गई है. इसका उत्पादन प्रति एकड़ 8 क्विंटल है. इस धान को हाल में ही भौगोलिक संकेतक ज्योग्राफिक इंडेक्स टैग यानी GI टैग दिया गया है. इससे पूरे विश्व में इस धान को इसी नाम से जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें:- शिवराज सिंह ने की चने की बुवाई, ट्रैक्टर पर भी आजमाया हाथ, कही ये बड़ी बात

किन राज्यों में होती है खेती

जीराफूल चावल धान के कटोरे नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक उगाया जाता है. छत्तीसगढ़ के अलावा इस धान को राजस्थान और झारखंड में भी उगाया जाता है. छत्तीसगढ़ के सरगुजा इलाके में जीराफूल की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. जीराफूल चावल एक प्राचीन किस्म है, जिसका अपना एक पारंपरिक महत्व भी है. छत्तीसगढ़ में करीब धान की 20,000 से अधिक किस्में उगाई जाती हैं, जिनमें से जीराफूल चावल भी एक खास किस्म है, जिसे सरकार ने जीआई टैग भी दिया है.

जीराफूल चावल के स्वास्थ्य लाभ

  • इसमें सेलेनियम और जिंक जैसे आवश्यक पोषक तत्व अच्छी मात्रा में पाई जाती है.
  • अन्य सफेद चावल की तुलना में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, इसलिए चीनी में कम वृद्धि होती है.
  • बिना कोलेस्ट्रॉल का होता है. 
  • संतुलित आहार के लिए अच्छा होता है.
  • पचने में भी काफी आसान होता है.
POST A COMMENT