Agri Export: कृषि निर्यात में भारत की बड़ी छलांग, दुनिया ने माना लोहा

Agri Export: कृषि निर्यात में भारत की बड़ी छलांग, दुनिया ने माना लोहा

Economic Survey 2025-26: इकोनॉमिक सर्वे 2025-26 में भारत की रीढ़ कहे जाने वाले कृषि क्षेत्र की ताकत पर बड़ी जानकारी सामने आई है. भारत का एग्री एक्सपोर्ट बीते 24 साल में दोगुना हो चुका है. चावल, मसाले और मरीन उत्पादों की बढ़ती मांग ने भारत को ग्लोबल एग्री ट्रेड में मजबूत खिलाड़ी बना दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
Agri Export: कृषि निर्यात में भारत की बड़ी छलांग, दुनिया ने माना लोहाकृषि निर्यात में दोगुनी हुई भारत की हिस्‍सेदारी (AI Image)

भारत ने एग्रीकल्‍चर एक्‍सपोर्ट में लंबी छलांग लगाई है. दुनियाभर में भारत में उगने वाली चीजें पसंद की जा रही है और एक्‍सपोर्ट तेजी से बढ़ रहा है. भारत की इस ताकत को WTO ने भी माना है. WTO की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का एग्री एक्‍सपोर्ट  डबल हो गया है. केंद्र सरकार ने इकोनॉमिक सर्वे 2025-26 की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है. भारत ने साल 2024-25 में 4.5 लाख करोड़ से ज्‍यादा के कृषि उत्‍पादों का एक्‍सपोर्ट किया है. इसमें बासमती-नॉन बासमती चावल, मरीन उत्‍पादों और मसालों का अहम योगदान है.

कृषि उत्‍पाद निर्यात में टॉप-10 में शामिल है भारत

हाल ही में भारत ने चावल उत्‍पादन में चीन को भी पछाड़ दिया है और सरकार अब नए देशों में बाजारों की तलाश कर रही है. कुछ साल पहले ही भारत कृषि उत्‍पादों के निर्यात में टॉप-10 की लिस्‍ट में शामिल हो चुका है. ऐसे में जानिए भारत मुख्‍य तौर पर कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों में कौन-कौन से उत्‍पादों का निर्यात करता है…

सबसे अधिक निर्यात किए जाने वाले प्रमुख कृषि उत्पाद (करोड़ रुपये में)

  • समुद्री उत्पाद - 62,625.10 करोड़ रुपये
  • गैर-बासमती चावल - 55,408.00 करोड़ रुपये
  • बासमती चावल - 50,312.00 करोड़ रुपये
  • मसाले - 36,765.80 करोड़ रुपये
  • भैंस का मीट - 34,392.20 करोड़ रुपये
  • अन्य कृषि उत्पाद - 2,11,336.70 करोड़ रुपये

24 साल में डबल एक्‍सपोर्ट

आर्थि‍क सर्वे रिपोर्ट में WTO के हवाले से कहा गया है कि वर्ष 2000 में जहां भारत की कृषि निर्यात हिस्सेदारी 1.1 फीसदी थी, वहीं 2024 तक यह बढ़कर 2.2 फीसदी दोगुनी हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, देश की उत्पादन क्षमता के मुकाबले कृषि निर्यात में अभी बड़ी संभावनाएं छिपी हुई हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने कई देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है, इस दिशा में कुछ देशाें के साथ डील साइन हो चुकी है. वहीं, कई देशों से बातचीत जारी है. 

FY 2024-25 में निर्यात किए गए प्रमुख उत्‍पाद

क्रम उत्पाद मात्रा (मीट्रिक टन) मूल्य (करोड़ रुपये)
1 समुद्री उत्पाद 17,20,847.09 62,625.09
2 गैर-बासमती चावल 1,41,28,966.33 55,408.05
3 बासमती चावल 60,65,483.42 50,311.99
4 मसाले 15,34,480.78 36,765.80
5 भैंस का मांस 12,54,772.30 34,392.19
6 चीनी 36,87,820.14 18,287.60
7 मिश्रित प्रोसेस्ड उत्पाद 14,19,367.79 17,236.94
8 कॉफी 3,02,808.14 15,292.40
9 तंबाकू (अनमैन्युफैक्चर्ड) 3,23,171.63 12,490.08
10 ऑयल मील्स 38,39,105.30 11,368.48
11 अन्य कमोडिटी 8,21,087.42 10,674.83
12 ताजे फल 15,87,796.14 9,908.25
13 कैस्टर ऑयल 7,45,624.73 9,743.57
14 प्रोसेस्ड फल व जूस 7,34,285.55 8,716.25
15 सीरियल प्रिपरेशन 5,94,596.57 7,900.20
16 चाय 2,62,482.13 7,817.58
17 ताजी सब्जियां 21,06,857.54 7,370.19
18 कच्चा कपास (वेस्ट सहित) 4,58,182.60 6,854.73
19 मूंगफली 7,46,303.13 6,728.41
20 दालें 7,30,710.06 6,595.65
21 प्रोसेस्ड सब्जियां 5,50,426.88 6,570.26
22 डेयरी उत्पाद 2,17,057.68 6,120.36
23 आयुष व हर्बल उत्पाद 1,34,205.86 5,938.24
24 वनस्पति तेल 3,35,495.47 5,355.39
25 निर्मित तंबाकू 77,38,911.99 4,237.93
26 तिल 2,50,933.42 4,153.90
27 एल्कोहलिक बेवरेज 2,21,821.67 2,985.33
28 काजू 65,243.89 2,864.03
29 कोको उत्पाद 45,489.26 2,512.40
30 अन्य अनाज 6,92,443.57 2,297.24

नोट: डेटा DGCIS की रिपोर्ट से लिया गया है.

POST A COMMENT