अगर आपके घर में भी कोई करता है पेन किलर दवाई का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान

अगर आपके घर में भी कोई करता है पेन किलर दवाई का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान

मेफ्टाल स्पास नामक यह दवाई पेट के दर्द और अन्य कई चीजों में काम करती है. जब इस दवाई को लेकर निरीक्षण किया गया तो इसके कुछ भयानक साइड इफेक्ट सामने आए हैं. जिसको लेकर सुरक्षा चेतावनी जारी कर दी गई है. इसल‍िए इसके इस्तेमाल को लेकर सावधान रहने की जरूरत है.   

Advertisement
अगर आपके घर में भी कोई करता है पेन किलर दवाई का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधानmeftal spas medicine

आजकल आमतौर पर हर घर में मेफ्टाल स्पास दवाई का प्रयोग किया जाता है, लेकिन कोई इसके साइड इफेक्ट्स नहीं जानता है. मेफ्टाल स्पास को लेकर सरकार द्वारा चेतावनी जारी कर दी गई है. इस दवाई का प्रयोग अधिकतर महिलाएं और लड़की अपने पीरियड्स के टाइम पर करते हैं. लेकिन उनको इस दवाई के साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर आप और आपके घर में भी इस दवाई का प्रयोग करते हैं तो सावधान हो जाए. इस दवाई के साइड इफेक्ट्स जानकर आप हैरान रह जाएंगे.  

दरअसल, मेफ्टाल स्पास नामक यह दवाई पेट के दर्द और अन्य कई चीजों में काम करती है. जब इस दवाई को लेकर निरीक्षण किया गया तो इसके कुछ भयानक साइड इफेक्ट सामने आए हैं जिसको लेकर आईपीसी दवा को लेकर सुरक्षा चेतावनी जारी कर दी है. जिसमें कहा गया की है कि इस दवाई में मौजूद मेफेनैमिक एसिड खतरनाक साबित हो सकता है. मेफ्टाल के सेवन से इओसिनोफिलिया और सिस्टमैटिक सिंप्टम्स सिंड्रोम (DRESS) हो सकता है. इसल‍िए इसके इस्तेमाल को लेकर खासतौर पर सावधान रहने की जरूरत है.  

ये भी पढ़ेंः Cotton Price: इस साल कम रह सकता है कपास का दाम, जानिए क्या है वजह

मह‍िलाएं ज्यादा करती हैं इस्तेमाल 

जब इस दवाई को लेकर मेडिकल स्टोर पर सर्वे किया गया तो स्टोर संचालकों द्वारा बताया गया कि इस दवाई को लेने के लिए अधिकतर महिलाएं आती हैं. लेकिन हम बिना डॉक्टर की एडवाइस के हैवी डोज में किसी को भी ऐसी दवाई नहीं देते हैं.  साथ ही उन्हें इन दवाइयां के होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी भी देते हैं. कायदे से ब‍िना डॉक्टर की सलाह के कोई भी पेन क‍िलर नहीं लेना चाह‍िए. ब‍िना पर्ची के देने के आदेश भी नहीं हैं. लेक‍िन यहां ऐसे न‍ियम कहां लागू हो पाते हैं. 

हर द‍िन 15-20 लोग आते हैं पेन क‍िलर लेने 

हमने कुछ मेडि‍कल स्टोर वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि अक्सर लोग उनके पास पेन किलर लेने आते हैं. लेकिन साथ में डॉक्टर का पर्चा भी लाते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना डॉक्टर के सलाह के पेन किलर लेने आते हैं, लेकिन वह उनको कम पावर की पेन किलर देते हैं ताकि कोई दिक्कत न आए. उम्र दराज लोग ज्यादातर पेन किलर का इस्तेमाल करते हैं. दिन में 15 से 20 लोग ऐसे हैं जो पेन किलर लेने उनके पास आ ही जाते हैं. लेक‍िन, इसका नुकसान बहुत है. अगर आपके घर में भी महिलाएं और पुरुष पेनकिलर दवाई का करते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंक‍ि इसके नुकसान बहुत हैं.

ये भी पढ़ेंः Weather Warning: चक्रवाती तूफान का अनुमान, 100 क‍िलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

 

POST A COMMENT