scorecardresearch
सोना-चांदी पर सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई, दोनों धातुओं की कीमतों पर पड़ेगा असर, जानिए कितना उछलेगा दाम

सोना-चांदी पर सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई, दोनों धातुओं की कीमतों पर पड़ेगा असर, जानिए कितना उछलेगा दाम

सरकार ने सोना चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी यानी आयात शुल्क बढ़ा दिया है, जिससे कीमतों में उछाल आने की आशंका. इस बीच बुधवार को दिल्ली, अहमदाबाद जैसे प्रमुख फिजिकल सर्राफा बाजारों में 999 फीसदी शुद्ध 24 कैरेट सोने की कीमत 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

advertisement
सोना-चांदी पर सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ी. सोना-चांदी पर सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ी.

सोना चांदी की कीमतों में उछाल की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी यानी आयात शुल्क बढ़ा दिया है. वहीं, बुधवार को दिल्ली, अहमदाबाद जैसे प्रमुख फिजिकल सर्राफा बाजारों में 999 फीसदी शुद्ध 24 कैरेट सोने की कीमत 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 57,950 है. वहीं, चांदी 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत है. 

इंपोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी होने से महंगा होगा सोना-चांदी 

सरकार ने सोने-चांदी और कीमती धातुओं के सिक्कों पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाने की घोषणा की है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटीफिकेशन के अनुसार सोना चांदी की इंपोर्ट ड्यूटी 5 फीसदी बढ़ाई गई है, जिसके बाद मौजूदा 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी हो गई है. इसके बाद सोने-चांदी के साथ ही अन्य कीमती धातुओं के सिक्कों पर आयात शुल्क अब 15 फीसदी हो गया है. इसमें 10 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) और 5 फीसदी एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस (AIDC) शामिल है. हालांकि, सोशल वेलफेयर सरचार्ज (SWC) को इससे रियायत दी गई है. कहा गया है कि इससे सोना और चांदी का दाम महंगा हो जाएगा. 

वायदा बाजार में सोना-चांदी का दाम चढ़ा 

अंतरराष्ट्रीय बाजार से संकेत लेते हुए घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर बुधवार को फरवरी सोना वायदा 157 रुपये या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 62,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इस बीच मार्च चांदी वायदा 580 रुपये या 0.82% की मामूली बढ़त के साथ 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोना वायदा और चांदी वायदा में बढ़त दर्ज की गई है. 

दोनों धातुओं की कीमतें ऊपर जाने की आशंका 

बीते दिन मंगलवार को एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा 61,967 रुपये पर सपाट बंद हुआ था, जबकि मार्च चांदी वायदा सिर्फ 18 रुपये या 0.03% की बढ़त के साथ 70,975 रुपये पर बंद हुई थी. अब इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाये जाने के बीच बुधवार को दोनों धातुओं की वायदा कीमतों पर उछाल देखा जा रहा है. विशेषज्ञों ने कहा है कि आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने की कीमतें ऊपर जाने की आशंका बनी हुई है. 

सोना-चांदी का फिजिकल मार्केट में आज का भाव 

दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य शहरों जैसे प्रमुख फिजिकल बुलियन मार्केट में बुधवार को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 57,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 57,800 रुपये और चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का दाम 58,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है. उधर, नई दिल्ली में चांदी की कीमत 75,000 रुपये प्रतिकिलो ग्राम है. यह कीमत मुंबई और कोलकाता में भी है, जबकि चेन्नई में चांदी का दाम 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम है. 

ये भी पढ़ें -