
बीते सप्ताह अक्षय तृतीया पर जमकर सोने-चांदी की खरीदारी के बाद भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल जारी है. वैश्विक परिस्थितियों और दुनियाभर के कई देशों के सेंट्रल बैंकों के गोल्ड रिजर्व बढ़ाने की कोशिशों के असर के चलते दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल बरकरार है. दो दिन में सोना 800 रुपये तो चांदी 292 रुपये महंगी हो गई है. जबकि, वायदा बाजार में सोना-चांदी में बढ़त जारी है. देश में गोल्ड ज्वेलरी मार्केट को मॉनिटर करने वाली ट्रेड बॉडी IBJA (आईबीजेए) ने 16 मई के लिए गोल्ड सिल्वर के रेट जारी कर दिए हैं.
वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने की कीमतें गुरुवार को सपाट 73,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करते हुए खुलीं. पिछले दो दिनों में सोने की कीमतें लगभग 800 रुपये बढ़ गईं, जबकि एमसीएक्स पर जुलाई कॉन्टैक्ट वाली चांदी 292 रुपये या 0.34% बढ़कर 87,157 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. दोनों धातुओं में तेजी की वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर की शुरुआत में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावना के कारण डॉलर और बांड यील्ड कमजोर होना है.
देश में गोल्ड ज्वेलरी मार्केट को मॉनिटर करने वाली बॉडी IBJA इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) ने आज 16 मई के लिए दिल्ली में 24 कैरेट 22 कैरेट, 18 कैरेट, 14 कैरेट सोने और चांदी कीमत की लिस्ट जारी की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today