गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भारत का प्रमुख कृषि विश्वविद्यालय है. एग्रीकल्चर शिक्षा लेकर इस क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले छात्र यहां दाखिला लेना चाहते हैं. इस यूनिवर्सिटी की विशेषताओं की बात करें तो यहां विकसित बीजों की देशभर में धूम है. असल में गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भारत का पहला कृषि विश्वविद्यालय है. इस विश्वविद्यालय का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू द्वारा 17 नवंबर, 1960 को उत्तर प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के नाम से किया गया था. अगर आप यहां दाखिला लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें हम दाखिले से जुड़ी पूरी जानकारी बता रहे हैं.
जीबी पंत एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में मौजूदा समय में यूजी, पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए प्रक्रिया जारी है. जिन भी छात्रों ने दाखिला के लिए आवेदन किया था, उनका 4 जून को एंट्रेंस एग्जाम हुआ. अब रिजल्ट के साथ GBPUAT का एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम तिथि जानने के लिए GBPUAT के ऑफिशिअल वेबसाइट पर अपडेट्स पोस्ट होंगे.
यहां वर्तमान में 2 UG , 8 PG और 7 PhD कोर्सेज की पढ़ाई होती है. यूजी पाठ्यक्रम में बीएससी, और बीटेक (B Tech) है. पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एसएससी (MSc), एमटेक (M tech) , MVSc, एमबीए (MBA) और एमसीए (MCA) और अन्य कोर्सेज शामिल हैं. साथ ही हाई-टेक एग्रीकल्चर में डिप्लोमा और 7 पीएचडी कोर्स भी इस सस्थान द्वारा करवाया जाता है. पाठ्यक्रमों में प्रवेश आमतौर पर मार्च के पहले हफ्ते से शुरू होता है और इसके आवेदन आप 15 अप्रैल तक कर सकते है. GBPUAT के एग्जाम हालांकि जून में होते है, लेकिन स्टूडेंट्स आसानी से आवेदन कर सके. इसलिए इसके आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो जाती है.
ये भी पढ़ें:- Career in Agriculture: अगर लेना चाहते हैं पीएयू में एडमिशन, जानें कैसे करें आवेदन
गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय के पास संबंधित पाठ्यक्रमों में मेरिट आधारित प्रवेश और एंट्रेंस एग्जाम द्वारा प्रवेश दोनों विकल्प होते है. UG पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को किसी मान्यता बोर्ड से 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ 10 + 2 परीक्षा कंप्लीट होनी चाहिए. वहीं PG आवेदकों को प्रथम श्रेणी यानी 60 प्रतिशत लाने की आवश्यकता होती है. B.techमें प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा JEE आयोजित की जाती है और प्रवेश पाने के लिए सभी आवेदकों के पास पर्याप्त स्कोर होना चाहिए. M techके लिए GET परीक्षा परिणाम आवश्यक है.
MBA प्रवेश के लिए एनएम, MAT, XAT परीक्षा में आवेदक के प्रदर्शन की आवश्यकता होती है. PG पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को देश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से UG में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है. एक आवेदक को सबसे पहले UG, PG या PhD के किसी भी पाठ्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म आमतौर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से 1 महीने पहले उपलब्ध होती हैं. अन्य PG पाठ्यक्रमों जैसे MSc., MSc होम साइंस में प्रवेश और एमवी एससी आदि उसके UG की डिग्री में छात्र के अंकों पर आधारित होती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today