विदेशों में नौकरी की चाह अधिकांश युवाओं को होती है. कई युवा अपनी शैक्षणिक क्षमता के बल पर विदेशों में नौकरी पाते हैं तो कई युवाओं को उनके स्किल्स से विदेशों में नौकरी मिलती है, लेकिन ये भी सच है कि खेती-किसानी के दम पर भी भारत के युवा विदेशों में बेहतर यानी अच्छे पैकेज वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. असल में कृषि और मानव सभ्यता का रिश्ता सबसे पुराना है. इसे समझ कर ऐसा कहा जा सकता है कि जब तक मानव सभ्यता चलती रहेगी तब तक कृषि व्यवसाय की धूम रहेगी. असल में दुनिया के कई देशों के पास जमीन अधिक है, लेकिन जनसंख्या बेहद कम है. ऐसे में एग्रीकल्चर जॉब्स के जरिए विदेशाें में नौकरी पाने का सपना साकार किया जा सकता है.
आज हम आपको बताने वाले है की कृषि के क्षेत्र में किस देश में सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध है, वहीं किसान तक उन छात्रों को ये बताने जा रहा है कि जो छात्र BSC एग्रीकल्चर करना चाहते है. वो किस देश में नौकरी कर सकते है.
अगर आप किसी और देश में एग्रीकल्चर विज्ञान से सम्बंधित जॉब करना चाहते है तो इसमें सबसे पहला नाम फ्रांस का आता है. फ्रांस जैसे देश में कौन नहीं जाना चाहेगा फ्रांस की अर्थव्यवस्था विकसित देश में शामिल होती है. इसी के साथ फ्रांस में कृषि क्षेत्र का देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा महत्व है. अनाज और चुकंदर के उत्पादन में फ्रांस पूरे यूरोप में पहले स्थान पर है. वहीं शराब और दूध के उत्पादन में दूसरे स्थान पर है. इसलिए, फ्रांस में कृषि में नौकरी पाना काफी आसान है. कई मवेशियों, सूअर, भेड़ और बकरी के खेतों के साथ पशुधन की खेती भी बहुत महत्वपूर्ण है. इसी वजह से वहां नौकरियां अधिक मात्रा में है और कोई भी फॉरनर वहां आसानी से नौकरी कर सकते है.
वहीं कुछ नौकरियां वहां उपलब्ध है. जैसे, एग्रीकल्चर डाटा कलेक्टर, हेड ऑफ़ डिवीज़न, एग्रीकल्चर एंड रिसोर्स पालिसी, एग्रीकल्चर कोल्ड चैन रेसेअर्चेर और फर्टिगेशन स्पेशलिस्ट जैसे नौकरीयों के लिए LinkedIn और Indeed जैसे जॉब्स फाइंडिंग एप्प्स पर एग्रीकल्चर बेस्ड जॉब्स उपलब्ध हैं.
दूसरे पायदान पर स्पेन है. स्पेन यूरोप में चौथी कृषि खाद्य शक्ति है और दुनिया में दसवीं. अपने उत्पादों की गुणवत्ता के कारण, स्पेनिश कृषि खाद्य उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अत्यधिक माना जाता है. वहीं किसी और देश में जॉब की बात हो तो स्पेन एक बहुत अच्छा विकल्प है. स्पेन की कुल 16.6 मिलियन हेक्टेयर पर खेती की जाती है. इसी के साथ स्पेन में एग्रीकल्चर बेस्ड काफी सारे जॉब्स भी उपलब्ध हैं. जैसे, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एरिया सेल्स मैनेजर, एग्रीकल्चर बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर और भी कई ऐसे एग्रीकल्चर पोस्ट सामिल है. वहीं अगर आप चाहे तो इन पदों पर Indeed,LinkedIn के साथ ही और भी कई जॉब्स फाइंडिंग एप्प्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Career in Agriculture: ये हैं देश की टॉप 5 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, दाखिला लें संवारे करियर
एग्रीकल्चर फ़ूड एरिया आयरलैंड के सबसे महत्वपूर्ण स्वदेशी निर्माण क्षेत्रों में से एक है. ये लगभग 167,500 लोगों को रोजगार देता है. इसमें पूरे देश के लगभग 700 फ़ूड और ड्रिंक्स कंपनियां शामिल हैं, जो दुनिया भर में 160 से अधिक देशों में फ़ूड और सी फ़ूड का निर्यात करती हैं. वहीं आयरलैंड में भी कई एग्रीकल्चर बेस्ड जॉब्स उपलब्ध है. आयरलैंड में कृषि आधारित जॉब्स की बात करे तो Indeed और LinkedIn के सूत्रों के आधार के मुताबिक एग्रीकल्चर सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव ऑफिसर , एग्रीकल्चर लायसन, एग्रीकल्चर तकनीशियन जैसे जॉब्स के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है .
कृषि बेस्ड एग्रीकल्चर जॉब्स वाले देशों में आखिरी नाम जर्मनी है. जर्मनी का कृषि क्षेत्र यूरोपीय संघ के चार सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है. वहां 200 मिलियन से अधिक कृषि पशुओं को खिलाने के लिए, लगभग 50 प्रतिशत कृषि भूमि चरागाह है. जिसका उपयोग चारे के उद्देश्यों के लिए किया जाता है. मानव उपभोग के लिए, कृषि क्षेत्र के मुख्य उत्पादन क्षेत्रों में पशु उत्पादों के अलावा, ब्रेड अनाज, आलू, चुकंदर, तिलहन, फल और सब्जियां शामिल हैं. वहीं जर्मनी में उपलब्ध जॉब्स की बात करें तो जर्मनी में कई कृषि आधारित जॉब्स अवेलेबल है. जैसे एक्सपर्ट फार्म एनिमल वेलफेयर, प्रीसीडस इन्वेस्टिंग ऑफिसर, सस्टेनेबल सप्लाई चैन कोऑर्डिनेटर जैसे और भी जॉब्स के आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते है.
इसी के साथ ये भी जान लेना जरूरी है की विदेशों में किस प्रकार से नौकरी के लिए योग्य बन सकते है. इसमें सबसे पहले आपको वहां की भाषा के बारे में जान लेना बहुत जरूरी होता है. इसके अलावा वीजा, जिस भी देश में आप नौकरी करना चाहते है, वहां के लिए वीजा अप्लाई करें. साथ ही आप वहां जॉब करने से पहले वहां के मार्किट और एरिया का रिसर्च जरूर करेंं. साथ ही अपना रिज्यूमे और कवर लेटर देश के मार्किट के हिसाब से तैयार करें और व्यावसायिक नौकरी खोज जैसे Indeed, LinkdIn की वेबसाइटों का उपयोग करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today