अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 1 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. इसी बीच ऐसी खबरें भी आ रही है कि भारत ने अमेरिका के साथ एक मिनी डील का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. सूत्रों की तरफ से जानकारी दी गई है कि भारत ने जारी बातचीत के तहत एक प्रस्ताव रेडी किया है जिसे व्हाइट हाउस की तरफ से परख जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रंप को अब इस व्यापार समझौते पर अंतिम फैसला ले सकते हैं. आपको बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच कृषि और डेयरी क्षेत्र को लेकर अड़चनें हैं. भारत ने डेयरी सेक्टर और खासतौर पर जीएम फसलों को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. देखना यह है कि अब अमेरिका के साथ फाइनल डील क्या होगी?
एक मीडिया रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जो प्रस्ताव भारत की तरफ से अमेरिका को दिया गया है वह दोनों देशों के बीच करीब 150 से 200 अरब डॉलर के का है. ट्रंप प्रशासन की तरफ से इस डील के तहत अमेरिकी कंपनियों को मिलने वाले बाजार के पहुंच के स्तर का आकलन किया जा रहा है. अब गेंद अमेरिका के पाले में है कि वह या तो मौजूदा प्रस्ताव को स्वीकार करे या आगे बातचीत करे. हालांकि, इस समय भारत की ओर से कोई और रियायत दिए जाने की संभावना नहीं है.
भारत ने अपनी प्रमुख चिंताओं, खासकर कृषि और डेयरी क्षेत्रों में मजबूत रुख बनाए रखा है. सूत्रों ने पुष्टि की है कि गेहूं, चावल, मक्का, सोयाबीन, डेयरी उत्पाद और आनुवंशिक रूप से संशोधित (जीएम) फसलों जैसी महत्वपूर्ण वस्तुओं पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी. भारत ने साफतौर पर कहा है कि ये संवेदनशील क्षेत्र किसी भी व्यापार समझौते में सीमा से बाहर रहेंगे. एक और रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि दोनों पक्ष सौदे के मुख्य बिंदुओं पर सहमत हो गए हैं. इससे प्रमुख क्षेत्रों में व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. भारत ने अमेरिकी बाजार तक पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ घरेलू उद्योगों की सुरक्षा के उद्देश्य से अपनी अंतिम शर्तें रखी हैं.
अमेरिका चाहता है कि भारत जेनेटिकली मोडिफाइड यानी जीएम फसलों को अपने कृषि बाजार में आने दे. भारत ने दृढ़ता से इसके लिए मना कर दिया है. भारत का कहना है कि ये फसलें किसानों को नुकसान पहुंचा सकती हैं और फूड सिक्योरिटी पर भी असर डाल सकती हैं. वहीं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने साफ कर दिया है कि भारत के राष्ट्रीय हितों के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today