Career in Agriculture: अगर लेना चाहते हैं पीएयू में एडमिशन, जानें कैसे करें आवेदन

Career in Agriculture: अगर लेना चाहते हैं पीएयू में एडमिशन, जानें कैसे करें आवेदन

अगर आप भी पीएयू में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको बता दे पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पंजाब और चंडीगढ़ में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दरअसल दाखि‍ला के ल‍िए प्रवेश परीक्षा जुलाई-अगस्त में आयोज‍ित की जाएगी.

Advertisement
Career in Agriculture: अगर लेना चाहते हैं पीएयू में एडमिशन, जानें कैसे करें आवेदन  अगर लेना चाहते हैं पीएयू में एडमिशन, जानें कैसे करें आवेदन

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) लुधियाना में स्थित पंजाब सरकार का कृषि विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना 1962 में की गई थी. पीएयू भारत का दूसरा सबसे पुराना कृषि विश्वविद्यालय है. यहां हर साल UG में प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग 5000 स्टूडेंट्स आवेदन करते है. लेकिन, पीएयू में हर साल लगभग 300 होनहार छात्रों का ही एडमिशन हो पाता है. वहीं अगर आप भी पीएयू में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको बता दे पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पंजाब और चंडीगढ़ में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दरअसल पूरे देश में दाखि‍ला के ल‍िए जुलाई-अगस्त 2023 में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.

यह परीक्षा पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) द्वारा यूजी कोर्स और पीजी कृषि में प्रवेश के लिए कॉलेजों और पीएयू के संस्थानों में आयोजित की जाती है. किसान तक आपको बताने जा रहा है कि क्या है इस विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की प्रक्रिया.आइए जानते हैं कैसे करें आवेदन.

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए होता है एडमिशन

PAU लुधियाना प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) आयोजित करता है. आपको बता दें की पीएयू द्वारा स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट भी दी जाती है. विश्वविद्यालय के पास एक प्लेसमेंट सेल है, जो प्लेसमेंट से संबंधित सभी गतिविधियों को मैनेज करता है. इसके अलावा, विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी एनआईआरएफ रिपोर्ट 2023 के अनुसार, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय यूजी 4-वर्ष और पीजी 2-वर्ष के प्लेसमेंट 2022 के दौरान लगभग इतने का पैकेज दिया है जो दैनिक खर्चों के लिए बेहतर है.

ये भी पढ़ें:- Career in Agriculture: व‍िदेशों में एग्रीकल्चर जॉब्स की भरमार, छात्र इन देशों में बना सकते हैं कर‍ियर

इन कोर्सेज के लिए करें आवेदन

अगर आप पीएयू से UG कोर्सेज करने का सोच रहे है तो आपको बता दे पीएयू एग्रीकल्चर UG मे  फूड प्रोसेसिंग (food processing), विज्ञान (sciences), कृषि विज्ञान (agricultural science), वानिकी (forestry), बागवानी (horticulture), न्यूट्रिशन एंड फूड (nutrition and food) जैसे कोर्सेज करवाता है. यदि आप पीएयू परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन करवा लें. अंत‍िम त‍िथ‍ि 26 जून है. लेट फीस के साथ 3 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने का प्रक्रिया

पीएयू लुधियाना में आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया के स्टेप्स ये है कि आप इस विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र' लिंक पर क्लिक करें. सभी आवश्यक विवरण भरें और अगले स्टेप में हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें. आवेदन का पैसा आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग या के माध्यम से दे सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी जानकारी आपको यूनिवर्सिटी द्वारा मेल की जाएगी.

POST A COMMENT