भारतीय रेल इस वर्ष अक्टूबर से नवंबर तक दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम यात्रा की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा. रेल विभाग की तरफ से त्योहारों के दौरान हर साल विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं और इस साल यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है. इनमें से पश्चिम रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के साथ कई फेरे चलाने जा रही है. पश्चिम रेलवे दिवाली और छठ पूजा के लिए अहमदाबाद मण्डल से 21 अक्टूबर से 10 नवंबर के दौरान 16 फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के 57 फेरे चलाएगा.
इसमें अहमदाबाद से पटना, दरभंगा, दानापुर, बरौनी, कानपुर सेंट्रल, आगरा केंट एवं तिरुचिरापल्ली के लिए गांधीधाम से भागलपुर व बांद्रा टर्मिनस के लिए तथा साबरमती से पटना सीतामढ़ी एवं हरिद्वार के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जिसमें अहमदाबाद-आगरा केंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल एवं साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक ट्रेनें भी शामिल है. इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है.
ये भी पढ़ें - PMFBY: फसल बीमा के लिए देना होगा 1.5 फीसदी प्रीमियम, नुकसान पर मिलेंगे 1.20 लाख रुपये, देखें कैलकुलेशन
1. ट्रेन संख्या 09447: अहमदाबाद से पटना - साप्ताहिक ट्रिप्स 3 WR
2. ट्रेन संख्या 09465: अहमदाबाद से दरभंगा - साप्ताहिक ट्रिप्स 3 WR
3. ट्रेन संख्या 09417: अहमदाबाद से दानापुर स्पेशल - साप्ताहिक ट्रिप्स 3 WR
4. ट्रेन संख्या 09493: अहमदाबाद से पटना - साप्ताहिक ट्रिप्स 3 WR
5. ट्रेन संख्या 09457: अहमदाबाद से दानापुर स्पेशल - साप्ताहिक ट्रिप्स 3 WR
6. ट्रेन संख्या 09413: अहमदाबाद से बरौनी स्पेशल - साप्ताहिक ट्रिप्स 3 WR
7. ट्रेन संख्या 01906: अहमदाबाद से कानपुर सेंट्रल - साप्ताहिक ट्रिप्स 3 NCR
8. ट्रेन संख्या 04166 : अहमदाबाद से आगरा कैंट स्पेशल - साप्ताहिक ट्रिप्स 3 एनसीआर
9. ट्रेन संख्या 04168 : अहमदाबाद से आगरा कैंट स्पेशल - साप्ताहिक ट्रिप्स 3 एनसीआर
10. ट्रेन संख्या 01920 : अहमदाबाद से आगरा कैंट स्पेशल - त्रि-साप्ताहिक 9 एनसीआर
11. ट्रेन संख्या 09419 : अहमदाबाद से तिरुचिरापल्ली स्पेशल - साप्ताहिक ट्रिप्स 3 WR
12. ट्रेन संख्या 09451 : गांधीधाम से भागलपुर स्पेशल - साप्ताहिक 3 WR
13. ट्रेन संख्या 09416 : गांधीधाम से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल - साप्ताहिक 3 WR
14. ट्रेन संख्या 09405 : साबरमती से पटना स्पेशल - साप्ताहिक 3 WR
15. ट्रेन संख्या 09421 : साबरमती से सीतामढ़ी स्पेशल - साप्ताहिक 3 WR
16. ट्रेन संख्या 09425 : साबरमती से हरिद्वार स्पेशल - द्वि-साप्ताहिक 6 WR
हर साल बड़ी संख्या में बिहार के प्रवासी छठ पर अपने घर जाने के लिए इंतजार करते हैं, लेकिन ट्रेनों की कमी और उनमें भारी भीड़ के चलते उन्हें असुविधा होती है. कई महीनों पहले से ही यात्री ट्रेन टिकट बुक कर देते हैं. ऐसे में त्योहार आने तक लंबी वेटिंग लिस्ट हो जाती है. यही वजह है कि रेलवे हर साल फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाता है. हालांकि, इस बार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
इनपुट- अतुल तिवारी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today