scorecardresearch
Holi Daan: होली पर चंद्रग्रहण के बाद चावल-चीनी और दूध का दान लाएगा सुख-समृद्धि, भूलकर भी आज ये काम न करें 

Holi Daan: होली पर चंद्रग्रहण के बाद चावल-चीनी और दूध का दान लाएगा सुख-समृद्धि, भूलकर भी आज ये काम न करें 

आज होली पर साल का पहला चंद्रग्रहण लगा है. ज्योतिषियों के अनुसार चंद्रग्रहण दोपहर 3 बजे के बाद समाप्त होगा. चंद्रग्रहण का प्रभाव लगभग सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. सुख-समृद्धि के लिए जातकों को दान करना जरूरी बताया गया है.

advertisement
होली पर चंद्रग्रहण के बाद चावल-चीनी और दूध का दान लाएगा सुख-समृद्धि. होली पर चंद्रग्रहण के बाद चावल-चीनी और दूध का दान लाएगा सुख-समृद्धि.

आज होली पर साल का पहला चंद्रग्रहण लगा है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होली त्योहार मनाया जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार चंद्रग्रहण 25 मार्च की सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन दोपहर 3 बजकर 02 मिनट पर होगा. चंद्रग्रहण का प्रभाव लगभग सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. सुख-समृद्धि के लिए जातकों को दान करना जरूरी बताया गया है.  

इन राशियों के लिए शुभ रहेगा चंद्र ग्रहण  

25 मार्च को लगने जा रहा है चंद्रग्रहण का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. मिथुन, मकर, सिंह और धनु वालों के लिए यह साल का पहला चंद्रग्रहण बहुत ही शुभ माना जा रहा है और लाभ होने की संभावना भी बन रही है. इसके अलावा, यह चंद्र चंद्र मेष, कर्क, कन्या और कुंभ राशि वालों के लिए अशुभ माना जा रहा है.  

चंद्र ग्रहण के समय क्या न करें

  1. ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य न करें. 
  2. किसी मांगलिक कार्य का संकल्प न लें. 
  3. ग्रहण के दौरान कोई भी धार्मिक अनुष्ठान न करें.   

ग्रहण के बाद राशिनुसार इन वस्तुओं का करें दान

ज्योतिषियों के अनुसार सुख-समृद्धि, बेहतर स्वास्थ्य और धनवान बनने के लिए चंद्रग्रहण के बाद अलग-अलग राशियों के लिए अलग-अलग वस्तुओं का दान करना चाहिए. चंद्रग्रहण के दौरान भगवान का ध्यान करना चाहिए और शुद्ध जल से स्नान करना चाहिए और इस दिन गरीबों को भी दान करना चाहिए.

  • मेष- ग्रहण के बाद चावल का दान करें
  • वृष- ग्रहण के बाद चीनी का दान करें
  • मिथुन- ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें
  • कर्क- ग्रहण के बाद दूध का दान करें
  • सिंह- ग्रहण के बाद चावल का दान करें
  • कन्या- ग्रहण के बाद नारियल जल में प्रवाहित करें
  • तुला- ग्रहण के बाद चीनी का दान करें
  • वृश्चिक- ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें
  • धनु- ग्रहण के बाद चावल का दान करें
  • मकर- ग्रहण के बाद दूध का दान करें
  • कुंभ- ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें
  • मीन- ग्रहण के बाद दूध का दान करें 

ये भी पढ़ें -