यहां से खरीदें मवेशियों के लिए सस्ता चारा, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

यहां से खरीदें मवेशियों के लिए सस्ता चारा, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) पशुपालकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोषक तत्वों से भरपूर और सेहतमंद फोडर ब्लॉक बेच रहा है. इस चारे को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

Advertisement
यहां से खरीदें मवेशियों के लिए सस्ता चारा, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डरयहां से खरीदें मवेशियों के लिए सस्ता चारा

भारत में खेती-किसानी के बाद किसान काफी तेजी से पशुपालन की ओर बढ़ रहे हैं. कमाई के लिहाज से भी पशुपालन किसानों और पशुपालकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है. ऐसे में पशुपालकों के लिए ये जानना जरूरी है कि वह अपने मवेशियों के रखरखाव और बेहतर खानपान की जानकारी रखें. वहीं पशुपालन का व्यवसाय तभी सफल होता है जब पशुपालकों को इससे जुड़ी सभी बुनियादी बातों की जानकारी हो. इसके लिए जरूरी है कि वह अपने मवेशियों के रखरखाव और बेहतर खान पान रखें. इसी वजह से पशुपालकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने मवेशियों को पोषण से भरपूर चारा खिलाएं क्योंकि बेहतर चारे से पशुओं के दूध और उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ता है.

ऐसे में पशुपालकों के लिए राष्ट्रीय बीज निगम पोषक तत्वों से भरपूर और सेहतमंद फोडर यानी चारा का ब्लॉक बेच रहा है. अगर आप भी इस फोडर ब्लॉक को मंगवाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी की सहायता से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें मवेशियों का चारा

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) पशुपालकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोषक तत्वों से भरपूर और सेहतमंद फोडर ब्लॉक बेच रहा है. इस चारे को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

चारा ब्लॉक की क्या है खासियत

मवेशियों के पोषण के लिए एक नई तरीके का चारा बनाया जा रहा है, जिसे संपूर्ण फोडर ब्लॉक कहते हैं. इस चारा ब्लॉक को विशेष रूप से मवेशियों, भेड़ और बकरियों जैसे दुधारू पशुओं के लिए सुविधाजनक और पौष्टिक चारा माना जाता है. ये ब्लॉक अनाज, प्रोटीन स्रोत, खनिज और विटामिन सहित विभिन्न सामग्रियों के संयोजन से बने होते हैं. इस चारा ब्लॉक की एक और खासियत ये है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना काफी आसान होता है.

चारा ब्लॉक का कितनी है कीमत

अगर आप भी अपने पशुओं के लिए चारा ब्लॉक खरीदना चाहते हैं तो 20 किलो का पैकेट फिलहाल 17 फीसदी की छूट के साथ 300 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम के वेबसाइट पर मिल रहा है. इसे खरीद कर आप आसानी से अपने मवेशियों को संतुलित आहार खिला सकते हैं. इससे आपके मवेशियों के दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. 

POST A COMMENT