फसलों की खेती के अलावा किसान सब्जियों की खेती करके अपनी कमाई को आसानी से बढ़ा सकते हैं. अगर आप भी सब्जियों की खेती करने की सोच रहे हैं तो इस महीने में करेले की खेती कर सकते हैं. बता दें कि करेले की खेती लगभग भारत के सभी राज्यों में की जाती है. वहीं करेले में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिस वजह से बाजारों में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. करेले की खेती की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें लागत कम और इनकम ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आप करेले की खेती करना चाहते हैं तो आप इसकी हाइब्रिड किस्म हिरकानी लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कहां से ऑनलाइन खरीद सकते हैं इसका बीज.
किसान आज कल नकदी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. वहीं, मौजूदा समय में पूरे साल करेले की मांग बाजारों में बनी रहती है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर सकते हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन करेले का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप इस वेबसाइट के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.
करेला (हिरकानी) के 10 ग्राम बीज का पैक मात्र 31/-रू. में|
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) February 11, 2025
NSC के ऑनलाइन स्टोर से अभी ऑर्डर करें@ https://t.co/XdDZqY8o99 और अपने बगीचे मे आसानी से उगाए|
औसत उपज: 140qtls/ha। #NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi @ONDC_Official pic.twitter.com/ywDlEViyjI
ये करेले की एक खास किस्म है. इस किस्म की खेती उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में की जाती है. इस किस्म की खेती फरवरी से जुलाई के पहले सप्ताह तक की जाती है. इस किस्म के फलों में गूदा अधिक होता है. इस किस्म के पौधों की लंबाई लगभग 15-20 सेमी लंबे,और प्रत्येक फल लगभग 155 ग्राम का होता है. इस किस्म के फल गहरे हरे रंग का होता है. इससे प्रति एकड़ औसतन 140 क्विंटल तक उपज प्राप्त किया जा सकता है.
करेले के बीज आपको बाजार की कीमतों से सस्ता मिलेगा. बात करें करेले के बीज की कीमत की तो इसका 10 ग्राम का पैकेट फिलहाल 43 फीसदी छूट के साथ 31 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से करेले की खेती कर सकते हैं.
करेले की बुवाई के लिए सबसे उचित समय बरसात के दिनों में मई-जून और सर्दियों में जनवरी-फरवरी माना जाता है. वहीं, खेत की तैयारी करते समय खेत में गोबर की खाद डालने के बाद कल्टीवेटर से अच्छी तरीके से जुताई करके मिट्टी को भुरभुरा बनाते हुए उसमें पाटा लगा कर समतल कर लें.
बुआई से पहले खेत में नालियां बना लें और इस चीज का विशेष ध्यान रखें कि खेत में जलभराव की स्थिति ना बने. फिर दोनों तरफ बनाई गई नाली में बीज की बुवाई करें. इसके अलावा किसान इन दिनों खेत में जाल बनाकर भी करेले की खेती कर सकते हैं. इससे किसानों को करेले की खेती में अच्छा मुनाफा हो सकता है. इसके अलावा किसान बगीचे में मचान विधि से भी इसकी खेती कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today