फोर्टीफाइड मिल्क एक ऐसा दूध है, जिसे खास तरीके से विटामिन और मिनरल्स जैसे विटामिन A और विटामिन D की भरपूर मात्रा से समृद्ध किया गया है. इस प्रकार का दूध विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो अपने आहार में इन पोषक तत्वों को नहीं ले पाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि फोर्टीफाइड मिल्क और उसमें पाए जाने वाले विटामिन A और D हमारे स्वास्थ्य के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं.
फोर्टीफाइड मिल्क सामान्य दूध में विटामिन A, विटामिन D, आयरन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों का मिश्रण होता है. इसे विशेष रूप से इस प्रकार तैयार किया जाता है कि इसमें इन महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की सही मात्रा मिल सके. यह दूध स्वस्थ आहार का हिस्सा बन सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो रोजाना इन पोषक तत्वों का सेवन नहीं कर पाते.
ये भी पढ़ें: दूध उत्पादन कैपेसिटी बढ़ाएगी WAMUL, पूरबी ब्रांड का डेयरी बोर्ड NDDB के साथ करार
विटामिन A हमारे शरीर के लिए एक आवश्यक विटामिन है. यह आंखों की सेहत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और आंखों की रौशनी को ठीक रखने में मदद करता है. इसके अतिरिक्त, विटामिन A त्वचा की सेहत को भी बनाए रखता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. फोर्टीफाइड मिल्क में विटामिन A की मौजूदगी से इन सभी लाभों का आसानी से लाभ उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Milk Cooperative: कोऑपरेटिव से 75 और कॉर्पोरेट से 32 पैसे मिलते हैं डेयरी किसान को, कैसे बढ़ेगी इनकम
विटामिन D हड्डियों और दांतों की सेहत के लिए अत्यंत आवश्यक है. यह कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है, जिससे हड्डियाँ मजबूत होती हैं. इसके अलावा, विटामिन D का शरीर में सही स्तर बनाए रखना इम्यून सिस्टम को भी बढ़ावा देता है. फोर्टीफाइड मिल्क में विटामिन D होने से ये लाभ आसानी से मिल सकते हैं.
फोर्टीफाइड मिल्क को रोजाना अपने आहार में शामिल करना आसान है. इसे आप सीधे पी सकते हैं, या फिर इसे चाय, कॉफी या किसी भी अन्य पेय में मिलाकर ले सकते हैं. बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए यह विशेष रूप से लाभकारी हो सकता है.
फोर्टीफाइड मिल्क एक बेहतरीन तरीका है विटामिन A और D जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को अपनी डाइट में शामिल करने का. यह न केवल हड्डियों और आँखों के लिए अच्छा है, बल्कि इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है. इसलिए, यदि आप अपने परिवार की सेहत के प्रति सचेत हैं, तो फोर्टीफाइड मिल्क को अपने रोज़ाना आहार में जरूर शामिल करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today