पंजाब मिल्‍कफेड ने NDDB से मांगा 50 करोड़ रुपये का अनुदान, जानिए क्‍या है प्‍लान

पंजाब मिल्‍कफेड ने NDDB से मांगा 50 करोड़ रुपये का अनुदान, जानिए क्‍या है प्‍लान

Punjab Flood: पंजाब मिल्कफेड राज्‍य में बाढ़ से प्रभावित किसानों और परिवारों की मदद के लिए राहत अभियान चला रहा है. संस्था जरूरतमंदों तक दूध और जरूरी सामान पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है.

Advertisement
पंजाब मिल्‍कफेड ने NDDB से मांगा 50 करोड़ रुपये का अनुदान, जानिए क्‍या है प्‍लानपंजाब मिल्‍कफेड ने पशुचारे के‍ लिए एनडीडीबी से मांगी मदद (सांकेतिक तस्‍वीर)

इस समय पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. एक ओर जहां राज्‍यभर के सत्‍ता और विपक्ष के नेता प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं तो वहीं, कई लोग निजी स्‍तर पर भी प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं, पंजाब मिल्कफेड ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित जिलों में पशु आहार बांटने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) से 50 करोड़ रुपये अनुदान मांगा है. अधिकारियों ने बताया कि संस्था ने इस संकट से निपटने के लिए दोहरी रणनीति बनाई है. एक ओर डेयरी किसानों और मवेशियों को सहारा देना तो वहीं, दूसरी ओर प्रभावित परिवारों तक दूध और आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना है.

कलेक्‍शन सेंटरों तक नहीं पहुंच पा रहा दूध

वित्त आयुक्त (सहकारिता) सुमेर गुर्जर ने कहा कि यह केवल राहत कार्यक्रम नहीं है, बल्कि पंजाब के लोगों के साथ रिश्ते की गहरी पुष्टि है. उन्होंने बताया कि टीमें जमीनी स्तर पर किसानों की आजीविका की रक्षा, पशुओं की सुरक्षा और परिवारों को पोषण उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही हैं.

गुर्जर ने कहा कि परिवहन मार्ग जलमग्न होने के कारण डेयरी किसान दूध नहीं पहुंचा पा रहे और गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. फिर भी नावों और अस्थायी वाहनों की मदद से बाढ़ग्रस्त गांवों से दूध संग्रह केंद्रों तक पहुंचाकर कच्चे दूध की खरीद बिना रुके जारी है.

अनुदान राश‍ि से मुफ्त बांटा जाएगा चारा

मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक राहुल गुप्ता ने बताया कि जलमग्न शेडों में फंसे हजारों मवेशियों को प्राथमिकता पर मदद दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मिल्कफेड, संबद्ध दुग्ध संघों के साथ मिलकर किसानों को रियायती दरों पर पशु आहार और चोकर उपलब्ध करा रहा है. संस्था का लक्ष्य है कि एनडीडीबी से प्रस्तावित 50 करोड़ रुपये की सहायता मिलते ही प्रभावित जिलों में मुफ्त आहार वितरित किया जा सके.

मिल्कफेड जिला प्रशासन के सहयोग से ताजा दूध, स्किम्ड मिल्क पाउडर, होल मिल्क पाउडर और डेयरी व्हाइटनर की आपूर्ति भी कर रहा है. ये वस्तुएं खासकर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर आबादी वाले परिवारों के लिए बेहद जरूरी हैं.

15 हजार फूड किट बांटेगा मिल्‍कफेड

इसके अलावा मिल्कफेड और उसके संघों ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को 15,000 खाद्य किट (Food Kit) देने का संकल्प लिया है. अधिकारियों का कहना है कि यह प्रयास न सिर्फ राहत पहुंचाने का है, बल्कि संकट की घड़ी में किसानों और आम लोगों के साथ खड़े होने का संदेश भी है.

पंजाब फिलहाल दशकों की सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है. उत्तर भारत, खासकर पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास, रावी और कई मौसमी नदियां उफान पर हैं, जिससे व्यापक तबाही हुई है.

POST A COMMENT