रुस-यूक्रेन के बीच चल रही युद्ध के बीच दुनिया में फूड आइटम की हो रही क्राइसिस से सारे देश परेशान हैं. इस बीच लगभग बहुत से देश फूड आइटम के लिए भारत की ओर देख रहे हैं. साल 2021-22 में भारत खाद्यान्न के निर्यात में काफी तेजी से रिकॉर्ड बना रहा है. गेहूं, चावल के बाद अब प्याज निर्यात में भी भारत बहुत अच्छी कमाई कर रहा है. साल 2021-22 में भारत का प्याज निर्यात साल भर पहले की तुलना में 22 फीसदी बढ़ गया है, जो पिछले 3 सालों के सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंच गया है. भारत से सबसे ज्यादा प्याज पड़ोसी देश बांग्लादेश ने खरीदा है.
वहीं बांग्लादेश सहित 5 अन्य देश जो भारत से 80 प्रतिशत प्याज खरीद रहे हैं. आइए जानते हैं कि बांग्लादेश सहित वो कौन से टॉप 5 देश हैं. जिन्होंने भारत से प्याज खरीदा है.
प्याज उत्पादन भारत में बहुत अधिक मात्रा में होता है और ये 5 देश जो भारत से सबसे अधिक प्याज खरीदने वाले देश हैं. DGCIS (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ कमर्शियल इंटेलिजेंस एंड स्टैटिक्स) के आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका, नेपाल और यूनाइटेड अरब अमीरात है.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा के बाद यूपी में भी गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग, राकेश टिकैत ने शुरू किया धरना
भारत से प्याज खरीदने के मामले में सबसे अव्वल बांग्लादेश है. बांग्लादेश में प्याज के कम उत्पादन होने की वजह से वह भारत से प्याज खरीदा है. वहीं पिछले साल से रुस-युक्रेन युद्ध की वजह से भारत के पड़ोसी देश भारत से प्याज आयात पर निर्भर हैं. DGCIS (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ कमर्शियल इंटेलिजेंस एंड स्टैटिक्स) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021-22 में भारत से सबसे अधिक अकेले 37.91 प्रतिशत प्याज खरीदने वाला देश बना बांग्लादेश.
प्याज खरीदने के मामले में बांग्लादेश पहले स्थान पर है. तो वहीं बांग्लादेश के बाद दूसरे स्थान पर मलेशिया सबसे अधिक प्याज भारत से खरीदता है. श्रीलंका ने कुल 14.30 फीसदी प्याज की खरीदारी की है. इसके बाद श्रीलंका ने कुल निर्यात का 11.99 फीसदी प्याज खरीदा है. चौथे स्थान पर नेपाल है, जिसने कुल 8.14 फीसदी प्याज का निर्यात किया है और पांचवें स्थान पर यूनाइटेड अरब अमीरात है. जिसने कुल निर्यात का 8.13 फीसदी प्याज खरीदा है. वहीं कई अन्य देश भी हैं जो खाद्यान्न की समस्या से जूझ रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today