Career In Agriculture: 12वीं के बाद एग्री सेक्टर में कर‍ियर की चाह? CUET राह बनाएगा आसान 

Career In Agriculture: 12वीं के बाद एग्री सेक्टर में कर‍ियर की चाह? CUET राह बनाएगा आसान 

कृष‍ि सेक्टर में कर‍ियर बनाने के ल‍िए युवा अभी से अपनी तैयार‍ियां शुरू कर सकते हैं. 12वीं के बाद जो छात्र एग्री सेक्टर में आना चाहते हैं वह अभी से अपनी तैयार‍ियां शुरू कर सकते हैं.

Advertisement
Career In Agriculture: 12वीं के बाद एग्री सेक्टर में कर‍ियर की चाह? CUET राह बनाएगा आसान कृष‍ि क्षेत्र में बनाएं कर‍ियर... फोटो फ्र‍ीप‍िक

कृष‍ि दुन‍िया का सबसे पुराना पेशा है. तो वहीं मौजूदा समय में भी देश की अर्थव्यवस्था के व‍िकास में कृष‍ि सेक्टर की ह‍िस्सेदारी क‍िसी से छ‍िपी नहीं है. इसकी एक बानगी कोरोना काल में द‍िखाई दी थी. उस दौरान, जब भारत समेत दुन‍िया के कई देशों के कल कारखाने बंद थे, तो उस समय भारत समेत अम‍ेर‍िका की अर्थव्यवथा को कृष‍ि सेक्टर ने ही संभाला हुआ था. मसलन, कृष‍ि सेक्टर हमेशा से और हमेशा ही ह‍ि‍ट है. ऐसे में युवा करि‍यर के ल‍िहाज से भी कृष‍ि सेक्टर का चुनाव कर सकते हैं. मसलन, जो युवा 12वीं के बाद देश की कृष‍ि यून‍िवर्स‍िटी में दाख‍िला लेने की तैयारी कर रहे हैं, उनके ल‍िए ये खबर महत्वपूर्ण है. ऐसे छात्रों की राह अब सेंट्रल यून‍िवर्स‍िटी इंट्रेंस टेस्ट यानी CUET से आसान होगी. आइए जानते हैं क‍ि मामला क्या है. 

CUET से एग्रीकल्चर यून‍िवर्स‍िटी में दाखिला

असल में अभी तक देश की एग्रीकल्चर यून‍िवर्सि‍टीज के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखि‍ला के ल‍िए ICAR-AIEEA (UG) परीक्षा आयोज‍ित की जाती थी. इस परीक्षा की मेर‍िट के आधार पर एग्रीकल्चर यून‍िर्वस‍िटी में दाख‍िला की प्रक्र‍िया संपन्न् होती थी, लेक‍िन बीते वर्षों में यूजीसी ने देश की सभी सेंट्रल यून‍िवर्स‍िटी के स्नातक पाठ्यक्रमाें में दाख‍िला के ल‍िए एक परीक्षा CUET कराने का फैसला ल‍िया था, ज‍िसमें शाम‍िल होने के ल‍िए बीते साल ICAR ने भी सहमत‍ि जताई थी. ज‍िसके बाद से अब एग्रीकल्चर यून‍िवर्स‍िटी के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाख‍िला CUET की मेर‍िट के आधार पर होगा. मालूम हो क‍ि ICAR यानी इंड‍ियन काउंस‍िल ऑफ एग्रीकल्चर र‍िसर्च देश में एग्री संस्थानों की सर्वोच्च बॉडी है.

ये भी पढ़ें- International mango festival : मास्को में यूपी के आम का जलवा, ₹800 किलो तक बिका दशहरी और चौसा 

फरवरी में आवेदन प्रक्र‍िया   

एग्रीकल्चर यून‍िवर्सिटी में दाख‍िला के ल‍िए अब CUET की मेर‍िट आधार बनेगी, जो भी छात्र एग्रीकल्चर यून‍िवर्स‍िटी में दाख‍िला के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं, उनके आवेदन के ल‍िए अब अगले साल फरवरी तक रूकना होगा. असल में अब अगले शैक्षण‍िक सत्र 2024-25 के ल‍िए आवेदन शुरू होंगे, क्योंक‍ि शैक्षण‍िक सत्र 2023-24 के लि‍ए दाख‍िला प्रक्र‍िया लगभग पूरी हो चुकी है. ऐसे में शैक्षण‍िक सत्र 2024-25 में दाख‍िला के ल‍िए फरवरी में CUET आवेदन प्रक्र‍िया शुरू होगी.    

कृष‍ि सेक्टर में कर‍ियर की संभावनाएं अपार 

कृष‍ि सेक्टर देश का तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है, जो कर‍ियर के ल‍िहाज से भी बेहद ही ह‍िट है, ज‍िसमें कर‍ियर बनाने के ल‍िए छात्र 12वीं के बाद कई कोर्स कर सकते हैं. छात्र 12वीं के बाद एग्रोनॉमी, बीएससी एग्रीकल्चर साइंस, बीएससी  इन एन‍िमल हसबेंडरी,बीएससी इन सॉइल साइंस, बीएससी इन फ‍िशर‍िज जैसे पाठ्यक्रमों में दाख‍िला ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Best 5 tractor for agriculture: खेती के लिए बेस्ट 5 ट्रैक्टर जिन पर किसानों को है सबसे ज्यादा भरोसा 

POST A COMMENT