Rajasthan Assembly Elections: 1875 नेता मैदान में, कई सीटों पर बागी बिगाड़ेंगे गणित

Rajasthan Assembly Elections: 1875 नेता मैदान में, कई सीटों पर बागी बिगाड़ेंगे गणित

धौलपुर जिले की बसेड़ी विधानसभा सीट का मुकाबला भी काफी रोचक हो गया है. यहां से कांग्रेस के बागी और पूर्व विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा चुनाव लड़ रहे हैं. एससी के लिए रिजर्व इस सीट पर बैरवा कांग्रेस के वोट का ही नुकसान करेंगे. चित्तौड़गढ़ में भाजपा के बागी चंद्रभान आक्या बड़ी लकीर खींचने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी ने उनका टिकट काटकर इस बार नरपतसिंह राजवी को दिया है.

Advertisement
Rajasthan Assembly Elections: 1875 नेता मैदान में, कई सीटों पर बागी बिगाड़ेंगे गणितराजस्थान विधानसभा चुनाव में1875 नेता मैदान में, कई सीटों पर बागी बिगाड़ेंगे गणित

राजस्थान में अब किस पार्टी से कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और कौन बागी है, इसकी तस्वीर अब साफ हो गई है. नामांकन तारीख तक प्रदेश में कुल 2365 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में दम भरा था, लेकिन गुरूवार को नामांकन वापसी तक 1875 नेता ही अब चुनाव लड़ रहे हैं. 790 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. अब सबसे ज्यादा प्रत्याशी जयपुर की झोटवाड़ा सीट पर हैं और सबसे कम लालसोट विधानसभा पर हैं. झोटवाड़ा में 18 और लालसोट में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. राजस्थान की दो मुख्य पार्टियों में अभी भी कुछ बागी हैं जो नुकसान करेंगे. इनमें शिव, चित्तौड़गढ़, राजगढ़ और बसेड़ी विधानसभा मुख्य हैं.

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के 30 और भाजपा के 20 बागी थे. इनमें से कांग्रेस के 11 और भाजपा के 2 बागियों ने जीत दर्ज की थी. 

प्रदेश के इन सीटों पर हुआ रोचक और कड़ा मुकाबला

राजस्थान में अब नामांकन वापसी की तारीख निकल चुकी है. कई सीटें अब भी फंसी हुई दिख रही हैं. इनमें शिव में पांच लोग मुकाबले में हैं. कांग्रेस से अमीन खान, भाजपा से स्वरूपसिंह, रालोपा से जालम सिंह, भाजपा के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र भाटी और कांग्रेस के बागी फतेह खान आमने-सामने हैं. इसके अलावा धौलपुर जिले की बसेड़ी विधानसभा सीट का मुकाबला भी काफी रोचक हो गया है. यहां से कांग्रेस के बागी और पूर्व विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा चुनाव लड़ रहे हैं. एससी के लिए रिजर्व इस सीट पर बैरवा कांग्रेस के वोट का ही नुकसान करेंगे. यहां से भाजपा ने सुखराम कोली और कांग्रेस ने संजय जाटव को टिकट दिया है. वहीं, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस के बागी जौहरीलाल मीणा कांग्रेस का नुकसान करेंगे. यहां से भाजपा ने बन्नाराम मीणा और कांग्रेस ने मांगेलाल मीणा को टिकट दिया है. 

चित्तौड़गढ़ सीट बनी प्रदेश की सबसे रोचक सीट

2023 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश की सबसे रोचक सीट चित्तौड़गढ़ बनी हुई है. यहां से भाजपा के बागी चंद्रभान आक्या बड़ी लकीर खींचने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी ने उनका टिकट काटकर इस बार नरपतसिंह राजवी को दिया है. वहीं कांग्रेस ने सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत को उम्मीदवार बनाया है. सूत्र बताते हैं कि आक्या और राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के बीच बहुत पुरानी अदावत है. जोशी के कहने से ही आक्या का टिकट कटा है. इसीलिए आक्या निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. 

शाहपुरा, बाड़मेर और सांचौर में भी मुश्किल मुकाबला है. शाहपुरा में भाजपा ने उपेन यादव और कांग्रेस ने मनीष यादव को उतारा है. जबकि यहां से कांग्रेस के बागी आलोक बेनीवाल कांग्रेस का नुकसान करेंगे. वहीं, बाड़मेर में बीजेपी की बागी प्रियंका चौधरी ने भाजपा के दीपक कड़वासरा को कमान सौंपी है. वहीं, कांग्रेस ने अपने पुराने अनुभवी नेता मेवाराम जैन पर फिर से भरोसा जताया है. 

इसके अलावा सांचौर से भाजपा का रास्ता बागी जीवाराम चौधरी की वजह से मुश्किल में है. यहां से कांग्रेस ने अपने कैबिनेट मंत्री सुखराम बिश्नोई को टिकट दिया है और भाजपा ने चौधरी का टिकट काट कर सांसद देवजी पटेल को उतारा है.
 

POST A COMMENT