खरीफ सीजन में हर साल किसानों के सामने कई तरह की समस्याएं देखी जाती हैं. कभी कम बारिश से फसल सूख जाती है तो कभी अधिक बारिश और बाढ़ से खेती तबाह हो जाती है. इसके अलावा समय पर खाद ना मिलने से भी किसानों को खासा नुकसान होता है. इस साल देश भर में खाद की समस्या कुछ ज्यादा ही देखी गई है. रोज अलग-अलग राज्यों से खाद की कमी के चलते होने वाली समस्याओं की तस्वीरें सामने आती हैं. इसी तरह एक बार फिर खाद की कमी से जुड़ा एक अनोखा किस्सा सामने आया है मध्य प्रदेश के दमोह से, जहां किसानों ने खाद से भरा ट्रक ही लूट लिया.
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारे पास खाद पर्याप्त है और हम सभी को देंगे लेकिन 8-9 हजार किसानों के एक साथ आ जाने से अव्यवस्था हुई. उन्होंने आगे कहा कि जिन किसानों के पास कूपन है उन्हें पहले खाद दी जा रही है, जिनके पास कूपन नहीं है उन्हें तहसील ऑफिस भेजकर कूपन बनवाए जा रहे हैं. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है सभी को खाद मिलेगी कलेक्टर ने किसानों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि आपके धैर्य खोने से सभी को नुकसान होगा.
खाद लेने आए किसान ने कहा कि एक ओर प्रशासनिक लोग कहते हैं कि कूपन के माध्यम से किसानों को खाद मिलेगी और अब तक 3 हजार कूपन बांटे भी जा चुके हैं लेकिन यहां 30-35 किलो मीटर दूर से किसान आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले महीने 24 जुलाई को खाद लेने आए थे लेकिन यूरिया नहीं मिली केवल डीएपी लेकर घर गए. 04 अगस्त को फिर आए पूरा दिन लाइन में लगे रहे तबीयत खराब होने की वजह से घर चले गए वापिस 07 तारीख को आए तो ये कहकर कूपन नहीं दिया गया कि तुम घर चले गए थे तब कूपन बांट दिए गए थे.
ये भी पढ़ें: Nano Urea: पारंपरिक यूरिया के लिए ठोकरें खाने को तैयार, मगर नैनो यूरिया से क्यों परहेज कर रहे किसान?
किसान ने आगे बताया कि हम उसके बाद लगातार कूपन की लाइन में लगते रहे लेकिन कूपन नहीं मिला. आज हम 08 बजे सुबह से लाइन में लग गए, मेरे आगे केवल 3 किसान लाइन में थे उन तीनों को कूपन दे दिया गया लेकिन मुझे नहीं मिला, प्रशासन ना जाने किन किसानों को 03 हजार कूपन बांट दिए?
खाद कूपन के लिए लाइन में लगे किसानों को कई दिनों से टोकन नहीं मिला. उसके बाद जैसे ही खाद गोदाम डबल लॉक में खाद से भरा ट्रक पहुंचा तो किसानों ने उस पर धावा बोल दिया और खाद की बोरिया लूट ले गए. जिन किसानों के हाथ जितनी बोरियां आईं वो ले गए. फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है लेकिन किसानों की बढ़ती संख्या और नाराजगी के बाद हालात खराब नजर आ रहे हैं. वहीं कलेक्टर ने कहा कि खाद शांतिपूर्ण तरीके से बांटी जा रही है.
(रिपोर्ट: शांतनु भरत)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today