UP News: खाद की समस्‍या पर बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, कहा- आगे से किसानों को परेशानी नहीं होगी

UP News: खाद की समस्‍या पर बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, कहा- आगे से किसानों को परेशानी नहीं होगी

Fertilizer Issue: यूपी के बस्‍ती में खरीफ सीजन में खाद संकट से जूझते किसानों की तकलीफ पर हरैया से बीजेपी विधायक अजय सिंह ने माफी मांगी. उन्होंने माना कि प्रशासनिक अव्यवस्था से किसानों को परेशानी हुई, मगर आश्वासन दिया कि आगे ऐसी स्थिति नहीं होगी. जिले में पर्याप्‍त मात्रा में खाद थी.

Advertisement
खाद की समस्‍या पर बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, कहा- आगे से किसानों को परेशानी नहीं होगीहरैया से बीजेपी विधायक अजय सिंह

यूपी के कई जिलों में खरीफ सीजन में खाद की समस्या को लेकर किसानों की लंबी कतारें देखने को मिली तो कहीं खाद के लिए किसान रोते नजर आए. इतना ही नहीं कहीं तो पुलिस की लाठी खाने के बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिली. बारिश में भीगकर भी किसान खाद के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. वहीं, अब किसानों की इस समस्या को समझते हुए बीजेपी विधायक ने सरेआम गलती मानते हुए माफी मांगी है और कहा कि प्रशासनिक अव्‍यवस्‍था की वजह से किसानों को खाद के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके लिए वे किसानों से माफी मांगते है और कहा कि इन गलतियों से वह सबक लेंगे और आगे से कभी किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

पत्रकारों से बात करते हुए खुद मांगी माफी

दरअसल, भाजपा के हरैया विधानसभा सीट से विधायक अजय सिंह आज जिलाधिकारी कार्यालय में पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पहुंचे थे. इस दौरान जब वे पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे तो खाद की समस्या पर विधायक खुद निराश होकर कहने को मजबूर हो गए कि खाद के लिए किसानों को जरूर परेशान होना पड़ा, इसलिए किसानों से वे हाथ जोड़कर माफी मांगते है और विश्वास दिलाते है कि किसानों को खाद के लिए अब आगे से परेशान नहीं होना पड़ेगा. 

विभागीय मिसमैनेजमेंट से आई समस्‍या: विधायक

उन्‍होंने कहा कि विभागीय मिसमैनेजमेंट की वजह से खाद के लिए किसानों को समस्या आई. इसलिए वे माफी के हकदार है और बस्ती के किसानों से वादा कर रहे हैं कि अब खाद के लिए कभी परेशान नहीं होना पड़ेगा. उन्‍होंने आगे बताया कि उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से बात हुई है. यहां खाद पर्याप्त मात्रा में थी. कही समस्‍या नहीं थी, मगर 116 में से कुछ ही समितियां संचालित हो रही थीं. इस वजह से किसान खाद के परेशान हुए. 

'बीजेपी सरकार में काब‍िल नौकरी पा रहे'

विधायक अजय सिंह ने कहा कि पहले की सरकारों में एक मामूली नौकरी के लिए लोगों को गहने बेचने पड़ते थे या कर्ज लेना पड़ता था. मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल में देश के दस लाख बेरोजगारों को नौकरी मिली है और अब बिना किसी रिश्वत के काबिल लोगों को नौकरी मिल रही है. बाकायदा जनप्रतिनिधि रोजगार का प्रमाण पत्र सौंप रहे हैं. नियुक्तियों में धांधली अब समाप्त हो चुकी है. ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा भी खत्म हो चुका है. अब सिर्फ काबिल ही नौकरी पा रहे हैं. 

सरकार जल्‍द भरेगी अन्‍य खाली पद: अजय सिंह

विधायक ने कहा कि प्रदेश के अन्य खाली पदों को भी सरकार जल्द ही भरेगी. मिशन 2027 (राज्‍य के विधानसभा चुनाव) को लेकर विधायक ने कहा कि इस बार जनता चुनाव लड़ेगी. पार्टी पीछे रहेगी और जनता आगे चुनाव की कमान संभालेगी. उन्‍होंने कहा कि भाजपा फिर प्रचंड बहुमत से जीतेगी.

आधी आबादी बीजेपी को अपना समर्थन देने जा रही है. विधायक अजय सिंह ने कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं कहते जिसे पूरा न कर सके. भद्रेश्वरनाथ मंदिर को लेकर कॉरिडोर का निर्माण होने जा रहा है. इसके अलावा भगवान राम अवतरण कॉरिडोर का एस्टीमेट तैयार हो रहा है और जल्द ही इस की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा की जाएगी.

POST A COMMENT