अयोध्या में खाद की किल्लत को लेकर किसानों पर लाठीचार्ज, डीएम बोले- viral video भ्रामक

अयोध्या में खाद की किल्लत को लेकर किसानों पर लाठीचार्ज, डीएम बोले- viral video भ्रामक

Ayodhya News: जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने स्पष्ट किया कि योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद और उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस वर्ष अब तक जनपद अयोध्या में 43 हजार मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है. 

Advertisement
अयोध्या में खाद की किल्लत को लेकर किसानों पर लाठीचार्ज, डीएम बोले- viral video भ्रामकटोकन व्यवस्था से किसानों को बिना भीड़भाड़ मिल रही खाद

किसानों पर लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अयोध्या जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने स्थिति स्पष्ट करते हुए इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो सोमवार का है और इसमें कहीं भी लाठीचार्ज जैसी स्थिति नहीं है. दरअसल, अधिक भीड़ के चलते पीछे खड़े कुछ लोग लाइन तोड़कर आगे जाने की कोशिश कर रहे थे, ऐसे में पुलिस ने केवल अनुशासन बनाए रखने के लिए हल्की सख्ती दिखाई थी. डीएम ने कहा कि जिले में हालात पूरी तरह सामान्य रहे और किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई.

अयोध्या में अब तक 43 हजार मीट्रिक टन खाद का वितरण

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने स्पष्ट किया कि योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद और उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस वर्ष अब तक जनपद अयोध्या में 43 हजार मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है. उनका कहना है कि सितंबर माह के अंत तक वितरण का आंकड़ा पिछले वर्ष के रिकार्ड से भी आगे निकल जाएगा.

महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों की सहूलियत के लिए सहकारी समितियों व निजी विक्रय केंद्रों पर पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही किसानों को लाइन में अव्यवस्था से बचाने के लिए टोकन प्रणाली लागू की गई है. टोकन के आधार पर ही खाद वितरण किया जाता है, जिससे किसी भी किसान को अतिरिक्त इंतजार न करना पड़े.

साथ ही वितरण केंद्रों पर पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. खाद गोदामों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. ताकि आसानी से खाद्य का वितरण कराया जा सके.

अफवाह से बचें किसान

डीएम ने कहा कि सरकार किसानों की हर जरूरत को प्राथमिकता पर रखकर काम कर रही है. चाहे खाद वितरण हो, बिजली आपूर्ति या सिंचाई की व्यवस्था सरकार का लक्ष्य है कि किसान को समय पर हर सुविधा मिले. उन्होंने किसानों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कहीं किसी वितरण केंद्र पर वास्तविक समस्या आती है तो तत्काल संबंधित तहसीलदार, उपजिलाधिकारी या कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें. प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर मुस्तैद है.

जिला कृषि अधिकारी बोले, सभी गोदाम पर खाद उपलब्ध

जिला कृषि अधिकारी अयोध्या ओपी मिश्रा ने बताया कि सभी गोदामों पर खाद उपलब्ध है किसानों को दी जा रही है गोदाम पर ज्यादा भीड़ बायोमेट्रिक मशीन काम चलने की वजह से लग रहा है. जिसके चलते भीड़ लग जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढे़ं-

यूपी में अगले 48 घंटे के अंदर बदल जाएगा मौसम, घनघोर बारिश का अलर्ट; जानें IMD का नया अपडेट

नकली खाद-बीज और दवाई के खिलाफ क्या हैं कानून, कार्रवाई को लेकर क्यों सख्त हुई सरकार?

Methane Pollution: इस खास हरे चारे से कंट्रोल होगी बकरी की मीथेन गैस, जानें कितनी छोड़ती है

POST A COMMENT