योगी सरकार जायद फसल के बीजों पर दे रही बंपर सब्सिडी, यहां जानें उड़द और मक्के का भाव

योगी सरकार जायद फसल के बीजों पर दे रही बंपर सब्सिडी, यहां जानें उड़द और मक्के का भाव

UP News: एक बार आवेदन को मंजूरी मिलने पर किसान बीज विक्रेता के पास जाकर अपना डिमांड नंबर और बायोमैट्रिक सत्यापन कर बीज प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान उन्हें बीजों की वास्तविक कीमत में से सब्सिडी घटाकर भुगतान करना होगा.

Advertisement
योगी सरकार जायद फसल के बीजों पर दे रही बंपर सब्सिडी, यहां जानें उड़द और मक्के का भाव योगी सरकार उर्द, मूंग, मूंगफली और मक्का के बीजों पर दे रही भारी सब्सिडी

उत्तर प्रदेश के किसानों को जायद फसलों (Zaid crops) के बीजों की खरीद पर सब्सिडी (Subsidy on Seeds) दी जाएगी. इसी क्रम में उप्र कृषि विभाग ने किसानों को जायद फसलों के उन्नत बीज पर अनुदान देने की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर साझा की है. वहीं उर्द, मूंग, मूंगफली और हाइब्रिड मक्का की किस्मों की दरों के बारे में जानकारी दी है. वहीं बीजों के वितरण का काम प्रदेश के राजकीय कृषि भंडार की देखरेख में किया जाएगा.

राजकीय कृषि भंडार से करेंगे किसान बीजों की खरीद

यूपी के कृषि निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि जायद सत्र 2025 के तहत उर्द के प्रमाणित बीजों का रेट 14520 रुपये प्रति क्विंटल है. इस पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों को 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा. उर्द के बीजों के लिए अनुदान के बाद किसानों को 7520 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करना होगा. इन बीजों की खरीद किसान राजकीय कृषि भंडार पर कर सकेंगे. वहीं, मूंग की समस्त प्रजाति के बीज का भाव 13001 रुपये प्रति क्विंटल है. किसानों को 6500 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. अनुदान के बाद मूंग के बीज का रेट 6501 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा.

कृषि निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार तोमर ने आगे बताया कि मूंगफली के प्रमाणित बीजों का रेट 9479 रुपये प्रति क्विंटल है. इस पर किसानों को 4739 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा. अनुदान के बाद किसान मूंगफली के प्रमाणित बीज 4740 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद सकेंगे.

मक्का की 8 हाइब्रिड किस्मों के ताजा रेट 

उधर, उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने जायद सीजन के लिए मक्का की 8 हाइब्रिड किस्मों के रेट के बारे में जानकारी दी है. इन किस्मों में JKMH-8008 (NSC), JKBH-1326 (NSC), NMH-920 (NIZIVEEDU), NMH-713 (NIZIVEEDU), BIO-9544 (NSC), BIO-9782 (NSC), PUSA HQPM-5 IMPROVED (TRIMURTI), PUSA HQPM-5 उन्नत (HIL) शामिल हैं. इन किस्मों पर सरकार 13 हजार 250 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से अनुदान दे रही है.

डॉ तोमर ने बताया कि जायद 2025 के लिए बीजों पर अनुदान उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत किसानों को मिलेगा.

करना होगा ऑनलाइन आवेदन 

उन्होंने बताया कि पहले से पंजीकरण नहीं होने पर किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (upagriculture.com) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर करना होगा. इसके अलावा किसान साइबर कैफे/जन सुविधा केन्द्र/कृषक लोकवाणी के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.

कैसे मिलेगा किसानों को बीज

एक बार आवेदन को मंजूरी मिलने पर किसान बीज विक्रेता के पास जाकर अपना डिमांड नंबर और बायोमैट्रिक सत्यापन कर बीज प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान उन्हें बीजों की वास्तविक कीमत में से सब्सिडी घटाकर भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें-

यूपी में 'मत्स्य फसल बीमा' योजना के लिए शुरू हुआ आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस और अंतिम तिथि

कपास छोड़कर मटर की खेती में उतरीं गीताबेन, अब कम लागत में मिलने लगा तगड़ा मुनाफा

 

POST A COMMENT