उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनकी सरकार सिर्फ अपने राज्य तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे देश के किसानों के हित में सोचती है. हाल ही में उन्होंने पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 1000 क्विंटल गेहूं बीज सहायता वाहनों को रवाना किया. यह बीज बिना किसी शुल्क के वितरित किए जाएंगे, जिससे किसानों को दोबारा खेती शुरू करने में मदद मिलेगी.
इस साल पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ ने किसानों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है. खेत जलमग्न हो गए, फसलें बर्बाद हो गईं और किसानों के पास बोने के लिए बीज भी नहीं बचे. ऐसे कठिन समय में उत्तर प्रदेश सरकार ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए उन्हें गेहूं के बीज भेजने का फैसला किया.
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि पंजाब को भेजा जा रहा गेहूं बीज ‘बीबी-327’ प्रजाति का है, जिसे ‘करण शिवानी’ के नाम से भी जाना जाता है. यह बीज रोग-प्रतिरोधक है, पोषण से भरपूर है और केवल 155 दिनों में पककर तैयार हो जाता है. इससे किसानों को कम समय में ज्यादा पैदावार (लगभग 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर) मिलने की संभावना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्यौहारों का असली आनंद तभी है जब हम किसी जरूरतमंद की मदद करें. दीपावली के अवसर पर यह बीज भेजकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक मिसाल कायम की है. उन्होंने कहा कि कोई भी राज्य अकेला नहीं है- जब भी देश में कोई आपदा आती है, केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर मदद करती हैं.
योगी जी ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश बीज एवं विकास निगम अब एक लाभकारी संस्था बन गई है. पहले जहां निगम घाटे में था, वहीं अब यह 148 करोड़ रुपये के लाभांश पर कार्य कर रहा है और पिछले साल 37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. इसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है क्योंकि अब उन्हें समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज मिल रहे हैं.
लखनऊ में बहुत जल्द पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की स्मृति में एक ‘सीड पार्क’ की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा राज्य के अन्य पांच स्थानों पर भी नए सीड पार्क बनाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. इसका उद्देश्य है कि किसानों को समय पर उन्नत बीज मिल सकें जिससे उनकी लागत घटे और उत्पादन बढ़े.
सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश की कुल कृषि योग्य भूमि का केवल 11% हिस्सा रखता है, लेकिन राज्य देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में 21% योगदान देता है. यह किसानों की मेहनत और सरकार की योजनाओं का नतीजा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु हरगोविंद जी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेते हुए यह कदम उठाया. उन्होंने कहा कि सेवा, सहयोग और त्याग ही मानवता की असली पहचान है. इस बीज सहायता के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार ने न केवल किसानों की मदद की है, बल्कि राज्यों के बीच आपसी सहयोग और संवेदनशीलता का भी अद्भुत उदाहरण पेश किया है.
पंजाब के किसानों के लिए बीज सहायता भेजना केवल एक प्रशासनिक फैसला नहीं, बल्कि यह उस सोच का प्रतीक है जहां सरकार किसानों को देश की रीढ़ मानती है. योगी सरकार की यह पहल न केवल पंजाब के किसानों के लिए राहत है, बल्कि यह पूरे देश के लिए यह संदेश भी देती है कि हम सब एक हैं- आपदा हो या उत्सव, साथ चलना ही हमारी पहचान है.
ये भी पढ़ें:
बारिश से प्रभावित किसानों को गुजरात सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान, 5 जिले के किसानों को मिलेगा मुआवजा
Traceability System: डेयरी प्रोडक्ट की डिटेलिंग दिलाएगी ज्यादा मुनाफा, करना होगा ये खास काम
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today